Uncategorized

6 महीने में 39% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक , फिर भी मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर, पांच दिन में मिला दूसरा बड़ा ठेका

6 महीने में 39% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक , फिर भी मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर, पांच दिन में मिला दूसरा बड़ा ठेका

Last Updated on फ़रवरी 27, 2025 23:22, अपराह्न by Pawan

 

RVNL Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड को एक के बाद एक कई ऑर्डर मिल रहे हैं. बाजार को बंद होने के बाद कंपनी को मध्य रेलवे (Central Railway) से एक महत्वपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट के लिए स्वीकृति पत्र (LOA) मिला है. ये ऑर्डर EPC मोड पर है यानी  RVNL डिजाइन से लेकर चालू करने तक सभी काम खुद करेगी. कॉन्ट्रैक्ट की कुल कीमत 135.66 करोड़ रुपए है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान RVNL का शेयर BSE पर 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

ऑर्डर के तहत क्या करेगी कंपनी

RVNL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी सेंट्रल रेलवे से मिले ऑर्डर के तहत RVNL भुसावल-खंडवा सेक्शन में 132/55 KV ट्रैक्शन सबस्टेशन, सेक्शनिंग पोस्ट (SPs) और सब-सेक्शनिंग पोस्ट (SSPs) का डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग करेगी. यह काम 2 x 25 KV ट्रैक्शन सिस्टम (स्कॉट कनेक्टेड ट्रांसफार्मर) में किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य 3000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा करना है. कंपनी इस ऑर्डर को 24 महीने में पूरा करेगी.

दक्षिण पश्चिम रेलवे प्रोजेक्ट की L1 बिडर बनी थी कंपनी

RVNL ने इससे पहले 21 फरवरी 2025 को दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1) बनी है. इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत  156.35 करोड़ रुपए है. यह प्रोजेक्ट रायदुर्ग और टोपावागडा के बीच TK-RDG सेक्शन में है. इस प्रोजेक्ट के तहत, RVNL को 2×25 KV OHE और PSI सिस्टम का डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन (लगाना), टेस्टिंग और कमीशनिंग करना होगा. इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल जनरल सर्विसेज, इंजीनियरिंग और टेलीकम्युनिकेशन का काम भी करना होगा. यह प्रोजेक्ट 99.463 RKM (रनिंग किलोमीटर)/114.145 TKM (ट्रैक किलोमीटर) का है.

गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर

RVNL का शेयर BSE पर 3.54% या 12.85 अंकों की गिरावट के साथ 350.45 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 4.26% या 15.50 अंकों की गिरावट के साथ 348 रुपए पर बंद हुआ है. RVNL के शेयर का 52 वीक हाई 647 रुपए और 52 वीक लो 213.05 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 39.59% टूट चुका है. पिछले एक साल में 30.39% रिटर्न दे चुका है. नवरत्न रेलवे पीएसयू का मार्केट कैप 73.04 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top