Last Updated on फ़रवरी 20, 2025 12:17, अपराह्न by Pawan
Gold Rates Today: सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर से जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही है. टैरिफ पर टेंशन को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही बाजार में सोना जबरदस्त तेजी पर है. वायदा बाजार में सोना रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गया है. गुरुवार को MCX पर सोना 86,500 के ऊपर दिखा. ओपनिंग में सोने में 500 रुपये से ज्यादा की मजबूती आई थी. ग्लोबल मार्केट में करीब $25 का उछाल देखा गया. COMEX गोल्ड $2,960 के ऊपर था. चांदी में भी मजबूती आई थी और इसका 97000 रुपये के करीब भाव पहुंच गया था.
MCX पर सुबह 10 बजे के आसपास गोल्ड 441 रुपये तेजी के साथ 86,351 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जोकि कल 85,910 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 524 रुपये की बढ़त के साथ 96,930 रुपये के आसपास चल रही थी. कल इसकी क्लोजिंग 96,406 रुपये पर हुई थी.