Uncategorized

Share Market Update: महीना बदलने पर रुकेगी शेयर मार्केट में गिरावट? आज Suven Pharma और J B Chemicals पर रखें नजर

Share Market Update: महीना बदलने पर रुकेगी शेयर मार्केट में गिरावट? आज Suven Pharma और J B Chemicals पर रखें नजर

नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट में पिछले पांच महीने से लगातार गिरावट रही। साल 1996 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय बाजार में इतने लंबे समय से गिरावट आ रही है। इस दौरान सेंसेक्स 4,000 अंक से ज्यादा गिर चुका है और निवेशकों को 85 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो चुके हैं। फरवरी में ही उन्हें 40 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है।

फरवरी का आखिरी दिन सबसे बुरा

फरवरी के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने लगभग पांच महीनों में अपना सबसे बुरा दिन देखा। बेंचमार्क BSE सेंसेक्स 1414.33 अंक या 1.90% गिरकर 73,198.10 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 420.35 अंक या 1.86% की गिरावट के साथ 22,124.70 पर बंद हुआ। अब नए महीने में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

मंदी का माहौल?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि कमजोर वैश्विक संकेतों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय बाजार में तेज गिरावट आई। मंदी का माहौल बना हुआ है। यह गिरावट मुख्य रूप से कनाडा और मेक्सिको से अमेरिकी आयात पर 25% टैरिफ लागू होने की आशंका से शुरू हुई। यह टैरिफ अगले हफ्ते से लागू होगा। साथ ही चीनी सामानों पर अतिरिक्त 10% टैरिफ भी लगाया जाएगा। तीसरी तिमाही में देश की GDP की रफ्तार 6.2% रही है। सोमवार को बाजार इस पर रिएक्ट कर सकता है।

उतार-चढ़ाव वाले शेयर

आज होम फर्स्ट फाइनेंस, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, सुवेन फार्मा, जे बी केमिकल्स, फाइव-स्टार बिजनस फाइनेंस, डीबी रियल्टी और एचईजी के शेयरों में तेजी रह सकती है। दूसरी ओर टीबीओ टेक, रेडिंगटन, बीएसई, ग्रेन्यूल्स इंडिया, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च, सारेगामा इंडिया और FACT के शेयरों में बिकवाली का काफी दबाव रह सकता है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top