Uncategorized

ट्रेड वॉर पर अमेरिका के नरम रुख से डाओ फ्यूचर्स उछला, भारतीय बाजार पर आज दिख सकता है असर

ट्रेड वॉर पर अमेरिका के नरम रुख से डाओ फ्यूचर्स उछला, भारतीय बाजार पर आज दिख सकता है असर

Last Updated on मार्च 5, 2025 9:51, पूर्वाह्न by Pawan

 

अमेरिका और उसके बिजनेस पार्टनर्स के बीच बढ़ते टैरिफ वॉर के चलते वैश्विक बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को अमेरिकी बाजार एक बार फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. डाओ जोंस 670 अंकों की गिरावट के साथ दो दिन में कुल 1300 अंक फिसल गया, जबकि नैस्डैक 65 अंक टूटकर चार महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. आज इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल सकता है.

हालांकि, अमेरिकी वाणिज्य मंत्री के बयान के बाद निवेशकों को कुछ राहत मिली. उन्होंने संकेत दिए कि मेक्सिको और कनाडा पर लगाई गई टैरिफ दरों में नरमी लाई जा सकती है. इस खबर के बाद डाओ फ्यूचर्स में 200 अंकों की तेजी देखने को मिली, जबकि जापान के निक्केई इंडेक्स में भी 100 अंकों की मजबूती आई. भारतीय बाजारों पर भी इसका असर पड़ा, लेकिन GIFT निफ्टी फिलहाल 50 अंकों की गिरावट के साथ 22,150 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है.

सोने-चांदी में हलचल जारी  

टैरिफ वॉर के प्रभाव से कमोडिटी बाजार में भी उठापटक जारी है. कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई और तीन महीनों में पहली बार इंट्राडे ट्रेडिंग में यह 70 डॉलर के नीचे चला गया. हालांकि, बाद में हल्की रिकवरी के साथ यह 71 डॉलर के ऊपर सपाट कारोबार करता दिखा.

वहीं, सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती बनी रही. सोना 25 डॉलर चढ़कर 2,925 डॉलर प्रति औंस के पास पहुंच गया, जबकि चांदी भी 32 डॉलर के ऊपर स्थिर बनी रही. घरेलू बाजार में सोना 600 रुपए की तेजी के साथ 86,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी 200 रुपए चढ़कर 96,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

निफ्टी की एक्सपायरी डेट में बड़ा बदलाव  

भारतीय शेयर बाजार में एक अहम बदलाव होने जा रहा है. अगले महीने से निफ्टी की वीकली और मंथली एक्सपायरी अब गुरुवार के बजाय सोमवार को होगी. यह बदलाव 4 अप्रैल से लागू किया जाएगा. इसके तहत बैंक निफ्टी समेत अन्य निफ्टी इंडेक्स की मंथली एक्सपायरी भी सोमवार को शिफ्ट कर दी जाएगी. इस बदलाव का मकसद बाजार की वोलैटिलिटी को कम करना और ट्रेडर्स को बेहतर लिक्विडिटी मुहैया कराना है.

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा इंडिया

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 84 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब भारतीय टीम 9 मार्च को फाइनल मुकाबले में उतरेगी और खिताब जीतने के लिए जोरदार प्रदर्शन करेगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top