Markets

रूट मोबाइल के शेयर क्यों बने तूफान? 12% उछला भाव, कंपनी ने नोकिया के साथ किया बड़ा ऐलान

रूट मोबाइल के शेयर क्यों बने तूफान? 12% उछला भाव, कंपनी ने नोकिया के साथ किया बड़ा ऐलान

Last Updated on मार्च 6, 2025 14:13, अपराह्न by Pawan

Route Mobile Stocks: रूट मोबाइल के शेयरों में आज 6 मार्च को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर करीब 12 फीसदी उछलकर 1,120 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह बढ़त कंपनी की नोकिया (Nokia) के साथ एक साझेदारी के ऐलान के बाद आई है। रूट मोबाइल की प्रमोटर प्रॉक्सिमस ग्लोबल (Proximus Global) ने बताया कि उसने नोकिया के साथ मिलकर नेटवर्क API सॉल्यूशंस पेश करने के लिए एक साझेदारी की है। ये सॉल्यूशंस डेवलपर्स को एटरप्राइजेज के लिए नए एप्लिकेशन बनाने में मदद करेंगे।

इस सहयोग के तहत, प्रॉक्सिमस ग्लोबल और Nokia अपने API को एक-दूसरे के मार्केटप्लेस पर उपलब्ध कराएंगे, जिससे विभिन्न इंडस्ट्री सेगमेंट और टेलीकॉम इकोसिस्टम के बीच की दूरी कम होगी।

5G और API डेवलपमेंट को मिलेगा बढ़ावा

इस साझेदारी के तहत, प्रॉक्सिमस ग्लोबल के नेटवर्क API, Nokia के “Network as a Code” प्लेटफॉर्म और डेवलपर पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं नोकिया को प्रॉक्सिमस ग्लोबल के टेलीकॉम बाजार में मजबूत उपस्थिति का लाभ मिलेगा, जिससे CAMARA और 5G API को ग्लोबल स्तर पर विस्तारित किया जा सकेगा।

इसके अलावा प्रॉक्सिमस ग्लोबल, Nokia के “Network Exposure Platform” और “Enterprise API Hub” का इस्तेमाल करेगा, जिससे डेवलपर्स 5G और 4G नेटवर्क पर नए सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बना सकेंगे।

इस साल 25% से अधिक गिरा शेयर

सुबह 11.06 बजे, रूट मोबाइल के शेयर एनएसई पर 4.43 फीसदी की तेजी के साथ 1,045.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अबतक इसके शेयरों में करीब 25.45 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके निवेशकों को करीब 34 फीसदी का घाटा हुआ है।

इस शेयर का 52-वीक हाई 1,942.45 रुपये और 52-वीक लो ₹953 रुपये है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 6,580 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top