Markets

Multibagger Stock: ₹1.25 लाख के बना दिए ₹1 करोड़ से ज्यादा, 5 साल में मिला 9200% रिटर्न

Multibagger Stock: ₹1.25 लाख के बना दिए ₹1 करोड़ से ज्यादा, 5 साल में मिला 9200% रिटर्न

Last Updated on मार्च 6, 2025 22:51, अपराह्न by Pawan

Multibagger Stock: पैकेजिंग इंडस्ट्री की एक कंपनी का शेयर ​5 साल में फर्श से अर्श पर पहुंच चुका है। कभी चिल्लर शेयर में गिना जाने वाला यह स्टॉक आज की तारीख में 1100 रुपये के लेवल पर है। 5 साल में निवेशकों को लगभग 9200 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। शेयर का नाम है Xpro India। कंपनी का मार्केट कैप 2,300 करोड़ रुपये है।

6 मार्च 2025 को शेयर की कीमत BSE पर 1147.15 रुपये पर बंद हुई। 6 मार्च 2020 को शेयर की कीमत 12.34 रुपये थी। इस तरह 5 साल में शेयर 9196.19 प्रतिशत चढ़ चुका है। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश 9 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 25000 रुपये के 23 लाख रुपये, 50000 रुपये के 46 लाख रुपये, 1 लाख रुपये के लगभग 93 लाख रुपये और 1.25 लाख रुपये के 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गए होंगे।

इस साल अभी तक Xpro India 26 प्रतिशत टूटा

BSE के डेटा के मुताबिक, साल 2025 में अभी तक Xpro India के शेयर में लगभग 26 प्रतिशत की गिरावट आई है। एक सप्ताह में कीमत 7 प्रतिशत चढ़ी है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,675.55 रुपये है, जो 18 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 867.10 रुपये 4 जून 2024 को देखा गया। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 9 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 104.55 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 9.68 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 4.37 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 465.41 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 43.88 करोड़ रुपये और ​अर्निंग्स प्रति शेयर 21.81 करोड़ रुपये रही।

 

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top