Markets

Stocks To Buy: दमदार हैं ये 7 PSU स्टॉक्स, अभी निवेश पर मिलेगा 54% तक रिटर्न

Stocks To Buy: दमदार हैं ये 7 PSU स्टॉक्स, अभी निवेश पर मिलेगा 54% तक रिटर्न

Last Updated on मार्च 13, 2025 8:04, पूर्वाह्न by

Stocks To Buy: निफ्टी का पीएसई इंडेक्स यानी सरकारी कंपनियों के शेयरों के उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडेक्स पिछले साल अगस्त 2024 के रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी से अधिक टूट चुका है। एक बार तो यह रिकॉर्ड हाई से 30 फीसदी से अधिक टूट गया था। इस गिरावट को एक्सपर्ट्स निवेश के मौके के तौर पर देख रहे हैं और यहां 7 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है जिनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 54% तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और अपने पोर्टफोलियो से मिलान करें।

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के चलते ऑयल इंडिया को हाल ही में झटका लगा था। फिलहाल इसके शेयर रिकॉर्ड हाई से करीब 51 फीसदी नीचे हैं। हालांकि आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 19 एनालिस्ट्स में से 15 ने खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि दो ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है। मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 54 फीसदी का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इंवेस्टेत ने इसे सबसे अधिक 750 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जो इसके रिकॉर्ड हाई 767.30 (बीएसई पर 30 अगस्त 2024 को इंट्रा-डे में) से हल्का सा ही नीचे है।

 

मौजूदा लेवल से 50 फीसदी से अधिक ऊपर रिटर्न देने की गुंजाइश वाले पीएसयू स्टॉक्स में फिलहाल आरईसी भी है। इसे कवर करने वाले सभी 12 एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है। मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 51 फीसदी रिटर्न हासिल कर सकते हैं। फिलहाल रिकॉर्ड हाई से यह करीब 40 फीसदी नीचे आ चुका है। इसके शेयरों को हाल ही में सीएलएसए ने अपने हाई कंविक्शन आउटपरफॉर्मर्स की लिस्ट से जोड़ा है।

एक बार डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर एनालिस्ट्स बुलिश हो रहे हैं और उनका मानना है कि इसके साथ जो दिक्कतें थीं, वह खत्म होने की कगार पर है। इसे कवर करने वाले 16 में से 15 एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है। रिकॉर्ड हाई से यह अभी 39 फीसदी नीचे है और एनालिस्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 42 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है।

पीएफसी को कवर करने वाले सभी 12 एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है। एनालिस्ट्स के मुताबिक इसमें निवेश पर 39 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। पीएफसी को सीएलएसए ने अपने हाई कंविक्शन आउटपरफॉर्मर्स की लिस्ट में भी रखा है।

गेल के शेयर अपने हालिया रिकॉर्ड हाई से करीब 36 फीसदी फिसल चुके हैं। इसे कवर करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 27 ने अब भी खरीदारी की रेटिंग दी है तो पांच ने होल्ड जबकि सिर्फ तीन ने सेल रेटिंग दी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह करीब 37 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है

Container Corporation (CONCOR) और ONGC

मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक 30 फीसदी से अधिक रिटर्न की गुंजाइश वाले स्टॉक्स की बात करें तो ओएनजीसी और कंटेनर कॉरपोरेशन (CONCOR) में भी तगड़ी रिकवरी का दम दिख रहा है। ओएनजीसी के शेयर 31 फीसदी तो कोंकोर के शेयर 32 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top