Uncategorized

Pharma Stocks: अमेरिका में बड़ी डील के बाद इस फार्मा कंपनी में बनेगा मुनाफा! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 22% अपसाइट का टारगेट

Pharma Stocks: अमेरिका में बड़ी डील के बाद इस फार्मा कंपनी में बनेगा मुनाफा! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 22% अपसाइट का टारगेट

Last Updated on मार्च 11, 2025 22:46, अपराह्न by Pawan

Sun Pharma Share Price: भारत की मल्टी नेशनल फार्मा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries) के शेयर मंगलवार (11 मार्च) को कमजोर बाजार में भी तेजी दिखा रहे है। सन फार्मा के शेयरों में तेजी की वजह अमेरिका में हुई एक बड़ी डील है। सन फार्मा ने नैस्डैक (Nasdaq) में लिस्टेड इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड ऑन्कोलॉजी कंपनी चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स (Checkpoint Therapeutics) का अधिग्रहण करने के लिए पक्का करार किया है। यह सौदा 35 करोड़ डॉलर (करीब 3,099 करोड़ रुपये) के नकद भुगतान में किया जाएगा। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल भी सन फार्मा के स्टॉक पर बुलिश है और उसने शेयरों को खरीदने (BUY) की सलाह दी है। पिछले पांच साल में सन फार्मा के शेयरों ने निवेशकों को करीब 329% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

Sun Pharma पर ब्रोकरेज ने दिया ₹1,970 का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सन फार्मा पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज हाउस ने अगले 12 महीनों के लिहाज से स्टॉक के लिए ₹1,970 का टारगेट प्राइस तय किया है। स्टॉक अपने मौजूदा स्तर (₹1653.85) से 22% की बढ़त हासिल कर सकता है।

मोतीलाल ओसवाल ने अपने एक नोट में कहा कि फार्मा सेक्टर में हमारी पहली पसंद सन फार्मा है। कंपनी भारत के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर ब्रांडेड जेनेरिक बाजार में बेहतर प्रदर्शन देने के लिए अच्छी स्थिति में है। Checkpoints का अधिग्रहण कंपनी के ऑन्कोडर्मेटोलॉजी सेगमेंट में नया ग्रोथ इंजन जोड़ता है।

Sun Pharma ने 5 साल में दिया 329% का तगड़ा रिटर्न

चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स के अधिग्रहण से सन फार्मा को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटिव है। इसलिए मंगलवार (11 मार्च) शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयरों में तेजी है। BSE पर आज के इंंट्रा-डे ट्रेड में सन फार्मा का शेयर 43.80 अंक यानी 2.72% की तेजी के साथ 1,654.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले पांच वर्षों में सन फार्मा के शेयरों ने निवेशकों को 328.42% का रिटर्न दिया है। हालांकि एक साल में शेयर का रिटर्न कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है। पिछले एक साल में शेयर ने महज 3.93% का रिटर्न दिया है।

Sun Pharma 35 करोड़ डॉलर में खरीदेगी अमेरिकी कंपनी

सन फार्मा अमेरिकी कंपनी चेकपॉइंट थेरेप्यूटिक्स का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा 35 करोड़ डॉलर (करीब 3,099 करोड़ रुपये) के नकद भुगतान में किया जाएगा। डील के तहत सन फार्मा चेकपॉइंट के सभी शेयर 4.10 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर नकद में खरीदेगी। अ​धिग्रहण 2025 की दूसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। सौदा 7 मार्च को बंद शेयर भाव से 66 फीसदी अ​धिक दाम पर हो रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top