Uncategorized

NSE इंडिसेज ने निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स लॉन्च किया: नया इंडेक्स निफ्टी-500 में शामिल केमिकल्स सेक्टर के स्टॉक्स की परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगा

NSE इंडिसेज ने निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स लॉन्च किया:  नया इंडेक्स निफ्टी-500 में शामिल केमिकल्स सेक्टर के स्टॉक्स की परफॉर्मेंस को ट्रैक करेगा

 

NSE की इंडिसेज सर्विसेज सब्सिडियरी NSE इंडेक्स लिमिटेड ने आज एक नया सेक्टोरल इंडेक्स ‘निफ्टी केमिकल्स’ लॉन्च किया है। निफ्टी केमिकल्स इंडेक्स का उद्देश्य निफ्टी 500 में शामिल उन स्टॉक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करना है, जो केमिकल्स सेक्टर का हिस्सा हैं।

 

6 महीने के एवरेज फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर टॉप-20 स्टॉक्स का चयन NSE में डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए अवेलेबल स्टॉक्स को वरीयता देते हुए किया जाता है। इंडेक्स में हर स्टॉक का वेट फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन पर बेस्ड होता है।

इंडेक्स की बेस डेट 01 अप्रैल और बेस वैल्यू 1,000

इंडेक्स में हर स्टॉक का वेट 33% और टॉप-3 स्टॉक्स का वेट 62% पर सीमित होता है। इस इंडेक्स की बेस डेट 01 अप्रैल 2005 है और बेस वैल्यू 1,000 है। इंडेक्स को सेमी-एनुअली बेसिस पर रिकॉन्स्टिट्यूट और तिमाही आधार पर रिबेलेंस किया जाएगा।

नया इंडेक्स एसेट मैनेजर्स के लिए एक बेंचमार्क

नए इंडेक्स से उम्मीद है कि यह एसेट मैनेजर्स के लिए एक बेंचमार्क के रूप में काम करेगा। इसके अलावा एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs), इंडेक्स फंड और स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स के रूप में पैसिव फंड्स द्वारा ट्रैक किया जाने वाला रेफरेंस इंडेक्स होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top