Last Updated on March 19, 2025 11:03, AM by Pawan
Power Stock: पावर जेनरेशन सेक्टर की कंपनी इंसोलेशन एनर्जी (Insolation Energy) के शेयर में बुधवार (19 मार्च) को बाजार खुलते ही जोरदार एक्शन देखने का मिला। शुरुआती कारोबार में यह पावर स्टॉक करीब 8 फीसदी तक उछल गया। दरअसल, इंसोलेशन एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Insolation Green Energy Private Limited को सोलर पीवी मॉड्यूल की सप्लाई के लिए 733.04 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल बिक्री ऑर्डर मिला है। स्टॉक के लंबी अवधि के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह सालभर में निवेशकों के पैसे डबल कर चुका है।
Insolation Energy: शेयर ने बना रॉकेट
पावर जेनरेशन कंपनी को दमदार ऑर्डर की खबर का असर स्टॉक पर देखने को मिला। बुधवार को शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 260 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। मंगलवार को शेयर 256.50 पर बंद हुआ था। थोड़ी ही देर में स्टॉक करीब 7.9 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 276.95 रुपये के इंट्राडे हाई पर चला गया।
इस पावर जेनरेशन कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो लंबी अवधि में दमदार रिटर्न दिया है। बीते सालभर में स्टॉक का रिटर्न करीब 100 फीसदी रहा है। जबकि दो साल में 2150 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह शेयर मार्केट रेगुलेटर सेबी और एक्सचेंज के अतिरिक्त निगरानी उपाय (ASM- 1 LT) स्टेज 1 में है। स्टॉक में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला यह अपने 52 हफ्ते के हाई (475) से करीब 46 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहा है।
Insolation Energy: ₹733.04 करोड़ का ऑर्डर
इंसोलेशन एनर्जी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसकी सहायक कंपनी इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी (Insolation Green Energy Private Limited) को सोलर पीवी मॉड्यूल की सप्लाई के लिए 733.04 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल बिक्री ऑर्डर मिला है।
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, KPI Green Energy ने Insolation Green Energy Private Limited में GUVNL में उनकी प्रोजेक्ट के लिए सोलर पीवी मॉड्यूल N टाइप BI फेशियल (G to G) की सप्लाई के लिए GST सहित कुल 513.13 करोड़ रुपये का खरीद ऑर्डर (PO) दिया है।
इसके अलावा KPI ग्रीन एनर्जी ने Insolation Green Energy में GUVNL Phase-2 में उनकी प्रोजेक्ट के लिए सोलर PV मॉड्यूल N टाइप BI फेशियल (G to G) की सप्लाई के लिए GST सहित कुल 219.91 करोड़ रुपये ऑर्डर गया है। दोनों ही ऑर्डर में प्रोडक्ट की डिलीवरी जून 2025 से मार्च 2026 के बीच होगी।
दोनों ऑर्डर से कंपनी के रेवेन्यू में कुल 733.04 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी। यह ऑर्डर राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड और Teerth Gopicon Limited से हाइब्रिड एन्युटी मॉडल के अंतर्गत सोलर मॉड्यूल की सप्लाई के लिए कंपनी को मिले 372.20 करोड़ रुपये के LOA के अतिरिक्त है।