Uncategorized

Nifty पर नया टारगेट: बनेंगे रिकॉर्ड या बैठ जाएगा बुल? Nomura ने बताए फेवरेट Large Cap Stocks | Zee Business

Nifty पर नया टारगेट: बनेंगे रिकॉर्ड या बैठ जाएगा बुल? Nomura ने बताए फेवरेट Large Cap Stocks | Zee Business

Last Updated on अप्रैल 22, 2025 12:29, अपराह्न by

 

Nifty Target: घरेलू शेयर बाजार में पांच महीनों के करेक्शन के बाद और ग्लोबल बाजारों में टैरिफ वॉर के डर के बावजूद एक बार फिर से तेजी दिखाई दे रही है. Sensex-Nifty में तेजी है और Bank Nifty रिकॉर्ड हाई छू रहा है. ऐसे में आगे के आउटलुक पर भी बात हो रही है कि बाजार में क्या अब आगे तेजी दिखेगी, या ऐसा ही वॉलेटाइल टाइम देखने को मिलेगा?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Nomura ने भारतीय शेयर बाजार पर अपनी ताज़ा रिपोर्ट में निफ्टी के लिए मार्च 2026 तक 24,970 का लक्ष्य तय किया है. इसका मतलब है कि अगले एक साल में बाजार से -9% से +7% तक का सीमित रिटर्न मिलने की संभावना है. रिपोर्ट में साफ किया गया है कि कंपनी घरेलू मांग पर केंद्रित कंपनियों को निर्यात-आधारित कंपनियों से बेहतर मानती है.

कमजोर नतीजों का डर

नोमुरा का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 और 2027 के लिए कंसेंसस अर्निंग्स अनुमानों में और 5% की कटौती संभव है. इसके पीछे लागत में बढ़ोतरी, वैश्विक अनिश्चितताएं और निर्यात सेक्टर्स में दबाव को मुख्य वजह बताया गया है. यही कारण है कि ब्रोकरेज घरेलू फोकस्ड कंपनियों को लेकर ज्यादा आशावादी है.

कौन से सेक्टर हैं पसंद?

नोमुरा ने जिन सेक्टर्स को लेकर पॉजिटिव रुख दिखाया है, उनमें फायनैंशियल्स, कंज्यूमर स्टेपल्स, डिस्क्रिशनरी, ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम, पावर, इंटरनेट, रियल एस्टेट और कुछ चुनिंदा हेल्थकेयर कंपनियां शामिल हैं. इन क्षेत्रों में मांग स्थिर बनी रहने और घरेलू सुधारों से लाभ की उम्मीद की जा रही है.

फेवरेट Large Cap Stocks

लार्ज कैप स्पेस में नोमुरा की टॉप पसंद में AXIS BANK, ICICI BANK, SBI, BAJAJ FINANCE, GODREJ CONSUMER, M&M, L&T, CG POWER, RELIANCE, TATA POWER और LODHA जैसी कंपनियां शामिल हैं. वहीं स्मॉल और मिडकैप कैटेगरी में FEDERAL BANK, MARICO, DIXON, UNO MINDA, GVTD, LUPIN, MEDPLUS और DR LAL PATHLABS पसंद हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

किन सेक्टरों पर रह सकता है प्रेशर?

Nomura का कहना है कि निर्यात पर निर्भर क्षेत्रों जैसे आईटी, इंडस्ट्रियल्स, सीमेंट, मेटल्स और फार्मा को लेकर सतर्क रुख रहेगा. खासतौर पर फार्मा क्षेत्र में अमेरिका की ओर से संभावित टैरिफ का असर निकट भविष्य में देखने को मिल सकता है. हालांकि नोमुरा का मानना है कि यह असर अस्थायी होगा और कीमतों में यह बढ़ोतरी उपभोक्ताओं को पास-ऑन की जा सकती है, जिससे करेक्शन के समय निवेश का अवसर बन सकता है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top