Last Updated on April 22, 2025 17:38, PM by Pawan
AU Small Finance Bank Q4 Results, Dividend: भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU SFB) ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, FY25 की चौथी तिमाही में AUBANK के मुनाफे में 36 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 56.6 फीसदी का इजाफा हुआ है. स्मॉल बैंक ने अपने नतीजे के साथ शेयरधारकों के लिए डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. शेयर मंगलवार (22 अप्रैल) को 1.59 फीसदी गिरकर 617 रुपये पर बंद हुआ है.
AU Small Finance Bank Q4 Results: 36% बढ़ा मुनाफा
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AUBANK) का चौथी तिमाही का मुनाफा 36 फीसदी बढ़कर 504 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 371 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 57% बढ़कर 2,094 करोड़ रुपये रही. एक साल समान तिमाही में NII 1,337 करोड़ रुपये थी.
मार्च तिमाही में तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 2.31 फीसदी से घटकर 2.28 फीसदी रह गई. जबकि तिमाही आधार पर नेट एनपीए 0.91 फीसदी के मुकाबले 0.74 फीसदी रही. Q4FY25 में बैंक की अन्य इनकम 41 फीसदी बढ़कर ₹761 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल समान तिमाही में 541 करोड़ रुपये थी. चौथी तिमाही के लिए नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 55% फीसदी रही, जो Q4FY24 में 65% थी.
AU Small Finance Bank Dividend: 10% डिविडेंड का ऐलान
स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड ने नतीजे के साथ डिविडेंड की भी मंजूरी दी है. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 1 रुपये यानी 10 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है.
AUBANK Share Price
स्मॉल फाइनेंस बैंक स्टॉक का 52 वीक हाई 755 रुपये है, जो इसने 19 सितंबर 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 479 रुपये है. BSE पर बैंक का मार्केट कैप 45,937.53 करोड़ रुपये है. बैंकिंग स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में शेयर 7 फीसदी, 2 हफ्ते में 12 फीसदी और इस साल अब तक 8 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. बीते 5 साल में शेयर ने 133 फीसदी का रिटर्न दिया है.