Markets

Stocks to Watch: इंट्रा-डे में इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट

Stocks to Watch: इंट्रा-डे में इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट

Last Updated on April 23, 2025 8:45, AM by

Stocks to Watch: लगातार छह कारोबारी दिनों की तेजी के बाद वैश्विक मार्केट से आज भी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार 22 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 187.09 प्वाइंट्स यानी 0.24% उछलकर 79595.59 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.17% यानी 41.70 प्वाइंट्स चढ़कर 24167.25 पर बंद हुआ था। छह कारोबारी दिनों में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 33.50 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज आने वाले नतीजे

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एलटीआईमाइंडट्री, एस्टेक लाइफसाइंसेज, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, 360 वन डब्ल्यूएएम, कैन फिन होम्स, डालमिया भारत, डेन नेटवर्क्स, ग्रेविटी इंडिया, महाराष्ट्र स्कूटर्स, रैलिस इंडिया, सुप्रीम पेट्रोकेम, सिंजेन इंटरनेशनल, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) और वेंड्ट (इंडिया) आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

 

इन कंपनियों के नतीजे जारी

HCL Technologies Q4 (Consolidated QoQ)

मार्च 2025 तिमाही में एचसीएल टेक का तिमाही आधार पर कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6.2% गिरकर ₹4,307 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 1.2% बढ़कर ₹30,246 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि डॉलर टर्म में कंपनी का रेवेन्यू 1% गिरक $349.8 करोड़, ईबीआईटी 6.5% गिरकर ₹5,442 करोड़ और ईबीआईटी मार्जिन 19.5% से फिसलकर 18% पर आ गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹18 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। अब इस वित्त वर्ष 2026 के गाइडेंस की बात करें तो कॉन्स्टैंट करेंसी में रेवेन्यू ग्रोथ के 2-5 फीसदी रहने का अनुमान है और ईबीआईटी मार्जिन 18-19% रह सकता है।

M&M Financial Services Q4 (Standalone YoY)

एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्च तिमाही में सालाना आधार पर स्टैंडएलोन प्रॉफिट 9% फिसलकर ₹563.1 करोड़ पर आ गया। इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 9% बढ़कर ₹2,156 करोड़ पर पहुंच गया। डिस्बर्समेंट्स 2% बढ़कर ₹15,530 करोड़ और ग्रॉस लोन बुक 17% उछलकर ₹1,19,673 करोड़ पर पहुंच गया।

Cyient DLM Q4 (Consolidated YoY)

मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर साइएंट का 36.5% बढ़कर ₹31 करोड़ और रेवेन्यू 18.3% उछलकर ₹428 करोड़ पर पहुंच गया।

Tata Communications Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस का सालाना आधार पर मुनाफा रॉकेट की स्पीड से 223.6% उछलकर ₹1040.5 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि रेवेन्यू 6.1% की रफ्तार से बढ़कर ₹5,990.4 करोड़ पर पहुंचा। सब्सिडरी की बिक्री से मार्च तिमाही में कंपनी को ₹311.2 करोड़ मिले। सालाना आधार पर मार्च तिमाही में कंपनी ₹52.11 करोड़ के एक्सपेश्नल लॉस से ₹577.8 करोड़ के एक्सेप्शनल गेन में आ गई। कंपनी ने प्रति शेयर ₹25 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

Waaree Energies Q4 (Consolidated YoY)

मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर वारी एनर्जीज का मुनाफा 34.1% बढ़कर ₹618.9 करोड़ और रेवेन्यू 36.4% उछलकर ₹4,003.9 करोड़ पर पहुंच गया।

AU Small Finance Bank Q4 (QoQ)

तिमाही आधार पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मार्च तिमाही में मुनाफा 4.7% गिरकर ₹503.7 करोड़ पर आ गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम 3.5% बढ़कर ₹2,093.9 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 2.31% से गिरकर 2.28% और नेट एनपीए 0.91% से फिसलकर 0.74% पर आ गया। इस दौरान प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज ₹501.7 करोड़ से उछलकर ₹635.1 करोड़ पर पहुंच गया।

मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर हुहतामकी इंडिया का मुनाफा 0.5% बढ़कर ₹26.2 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू ₹610.1 करोड़ से फिसलकर ₹609.9 करोड़ पर आ गया।

Delta Corp Q4 (Consolidated YoY)

मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर डेल्टा कॉर्प का मुनाफा 127.3% बढ़कर ₹164.6 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 1.2% फिसलकर ₹182.7 करोड़ पर आ गया। एक्सेप्शनल गेन्स इस दौरान ₹55.66 करोड़ से बढ़कर ₹212.14 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी आज निगाहें

भारती एयरटेल और उसकी सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम ने अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अदाणी डेटा नेटवर्क्स के साथ गुजरात, मुंबई, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु में 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट किए हैं।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 360 वन प्राइवेट इक्विटी फंड (360 वन डब्ल्यूएएम के स्वामित्व वाली) और भारती लाइफ वेंचर्स को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के कुछ इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने स्वैच्छिक संशोधनों के साथ भारत फोर्ज को एएएम इंडिया मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन की 100% इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

पीएनसी इंफ्राटेक को भरतपुर शहर में हीरादास चौराहा से कुम्हेर गेट चौराहा तक फ्लाईओवर बनाने का 239.94 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसे पीडब्ल्यूडी-राजस्थान ने ईपीसी मोड में दिया है।

अशोका बिल्डकॉन को सेंट्रल रेलवे से 568.86 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है।

Power Finance Corporation

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स के मामले में जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है। पीएफसी ने कहा कि वर्ष 2023 में ईवी लीजिंग के लिए जेनसोल को दिए गए 352 करोड़ रुपये में से 307 करोड़ रुपये का पेमेंट अभी तक मिला नहीं है।

वरुण बेवरेजेज ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपनी प्रोडक्शन फैसिलिटी में कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स, जूस-आधारित ड्रिंक्स और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर का कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

गोकलदास एक्सपोर्ट्स ने 22 अप्रैल से ज्योत्सना शाही को अपना चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

अंबुजा सीमेंट्स ने शेयर खरीद समझौते के तहत ओरिएंट सीमेंट में 46.66% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

बल्क डील्स

ब्रिटिश इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट ने ब्लॉक डील के जरिए आरबीएल बैंक में अपनी पूरी 3.8% हिस्सेदारी बेच दी है। इस ब्लॉक डील के तहत औसतन ₹188 प्रति शेयर के भाव पर 2.3 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है। यूनिटी एसोसिएट्स ने भी 187.39 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बैंक के 88.1 लाख शेयर बेचे हैं।

Selan Exploration Technology

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने सेलन एक्सप्लोरेशन के 78,607 इक्विटी शेयर 576.8 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं।

प्लूटस कैपिटल मैनेजमेंट एलएलपी ने रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के 30,000 इक्विटी शेयर 59.68 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं।

आज सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया, शेफलर इंडिया और एलान्टास बेक इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे जबकि प्रॉपर्टी शेयर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट-प्रॉपशेयर प्लेटिना के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की आज एक्स-डेट है।

आरबीएल बैंक और मणप्पुरम फाइनेंस में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं टाटा एलेक्सी, एंजेल वन, हिंदुस्तान कॉपर और इरेडा को एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर कर दिया गया है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top