Last Updated on अप्रैल 23, 2025 16:10, अपराह्न by Pawan
Maharashtra Scooters Dividend: बजाज ग्रुप की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड और इतने ही अमाउंट के स्पेशल डिविडेंड की सिफारिश की है। बोर्ड के प्रपोजल पर अगर शेयरहोल्डर्स कंपनी की सालाना आम बैठक में मंजूरी दे देते हैं तो 27 जुलाई को या उसके आसपास या/और 28 जुलाई 2025 शेयरहोल्डर्स को दे दिया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड एक मैन्युफैक्चरिंग और कोर इनवेस्टमेंट कंपनी है। यह बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड की सब्सिडियरी है। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए पिछले साल सितंबर में 110 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी। वित्त वर्ष 2024 में 110 रुपये का अंतरिम और 60 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया गया था।
Maharashtra Scooters के मुनाफे में 51530 प्रतिशत का उछाल
महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 51.63 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह केवल 10 लाख रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 6.65 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 5.18 करोड़ रुपये था। कुल खर्च कम होकर 2.38 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 5 करोड़ रुपये के थे।
शेयर दिन में 10 प्रतिशत तक उछला
महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के शेयर में 23 अप्रैल को BSE पर दिन में 10 प्रतिशत तक की तेजी आई और कीमत 12591 रुपये के हाई तक गई। कंपनी का मार्केट कैप 13300 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 3 महीनों में 24 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं केवल 2 सप्ताह में इसने 13 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।