Uncategorized

Bajaj Housing Finance Q4 Results: मुनाफा 54% बढ़ा, NII में भी दमदार ग्रोथ; क्या शेयरों पर दिखेगा असर?

Bajaj Housing Finance Q4 Results: मुनाफा 54% बढ़ा, NII में भी दमदार ग्रोथ; क्या शेयरों पर दिखेगा असर?

Last Updated on नवम्बर 19, 2025 9:19, पूर्वाह्न by Pawan

Bajaj Housing Finance Q4 Results: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में 54% की बढ़ोतरी हुई है और यह ₹587 करोड़ रहा। इस नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने इस महीने अपनी तिमाही बिजनेस अपडेट में ₹14,250 करोड़ के कुल वितरण में 25% की वृद्धि और ₹1.15 लाख करोड़ के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 26% की बढ़ोतरी की जानकारी दी थी।

कंपनी का कुल रेवेन्यू Q4FY25 में 26% बढ़कर ₹2,508 करोड़ तक पहुंच गया, जो एक साल पहले करीब ₹1,996 करोड़ था। इसके साथ ही, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 31% बढ़कर ₹823 करोड़ हो गया। बजाज हाउसिंग फाइनेंस की AUM में सालाना 26% की ग्रोथ देखी गई, जो ₹1.15 लाख करोड़ तक पहुंची है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों का हाल

 

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले 0.58% की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह ₹132 के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक महीने में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 8.45% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में अब तक शेयरों में 3.81% उछाल देखने को मिला है।

हालांकि, बीते 6 महीने में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 3.59% नीचे आया है। इसका IPO ₹70 के मूल्य पर आया था और इसने ₹188.5 का ऑलटाइम हाई भी बनाया। यह अपने हाई से करीब 30% नीचे ट्रेड कर रहा है। हालांकि, ₹70 के IPO मूल्य के मुकाबले अभी भी काफी ऊपर है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top