Last Updated on April 24, 2025 8:52, AM by
एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिली। लेकिन गिफ्ट निफ्टी में दबाव के साथ कारोबार कर रहा। US बाजारों में भी 2.5% तक की तेजी दिखी। अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख इंडेक्स कल बढ़त के साथ बंद हुए। लेकिन, दिन की ऊंचाई से यहां का मुनाफावसूली का शिकार हुआ।
घटेगा चीन का टैरिफ?
अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने चीन के टैरिफ पर बयान आया। ट्रंप का टैरिफ कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। चीन के साथ बातचीत के लिए कोई समय-सीमा नहीं। ट्रेड रीबैलेंसिंग में 2-3 साल लग सकते हैं। चीन-US के पास बड़ा समझौता करने का मौका मिला।
ऑटो टैरिफ पर बोले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि ऑटो टैरिफ में बदलाव का कोई इरादा नहीं है। कनाडा के ऑटो सेक्टर पर टैरिफ बढ़ सकता है। वो नहीं चाहते है कि कनाडा हमारे लिए कारें बनाए। अमेरिका अपने लिए गाड़ियां बनाने में सक्षम है।
टैरिफ से हुआ US को फायदा?
टैरिफ लगाने के बाद अप्रैल में अब तक आय में 60% से ज्यादा की बढ़त दिखी है। अमेरिका को कस्टम ड्यूटी के तौर पर 15 मिलियन डॉलर से ज्यादा मिला है। 12 से ज्यादा राज्य टैरिफ के खिलाफ कोर्ट पहुंचे हैं। कुछ चीनी एक्सपोर्टर्स की अमेरिका छोड़ने की योजना है। चीन से अमेरिका के लिए कंटेनरों की बुकिंग घटी है। ट्रकों के पार्ट्स पर भी टैरिफ लगाने की योजना है। फिलहाल, इसकी संभावनाओं पर अमेरिकी प्रशासन जांच कर रहा है।
दबाव में IBM
अच्छे नतीजों के बाद भी कल 6% शेयर गिरा। Q1 में अनुमान से ज्यादा कंपनी की आय रही।
कुछ अहम आंकड़े
साउथ कोरिया की GDP मार्च तिमाही में 0.1% घटी है। ब्रेंट क्रूड का भाव फिर से $66 के करीब पहुंचा। सोने का भाव 3300 डॉलर से नीचे फिसला है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99.94 के करीब कारोबार कर रहा।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 72.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 35,244.41 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.16 फीसदी चढ़कर 17,684.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 22,008.49 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.47 फीसदी की बढ़त के दिख रहा है।