Last Updated on अप्रैल 24, 2025 19:41, अपराह्न by Pawan
IT कंपनी टेक महिंद्रा को चौथी तिमाही में 1,167 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (मुनाफा) हुआ है। ये पिछले साल की तुलना में 77% बढ़ा है। कंपनी की कुल कमाई यानी टोटल इनकम 13,556 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 2.35% ज्यादा है।
कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 13,384 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल से 3.98% बढ़ा है। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 12,091 करोड़ रुपए रहा और उसने टोटल 3,223 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है। टेक महिंद्रा ने गुरुवार (24 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25, चौथी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।
नतीजों में आम आदमी के लिए क्या रहा?
अगर आपके पास टेक महिंद्रा के शेयर हैं, तो कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 30 रुपए के फाइनल डिविडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।
इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?
रिजल्ट के बाद टेक महिंद्रा का शेयर आज 0.49% की तेजी के साथ 1,446 रुपए पर बंद हुआ। टेक महिंद्रा के शेयर ने पिछले 5 दिन में 13% रिटर्न दिया है।
वहीं 1 महीने में शेयर 1% और 6 महीने में 17% गिरा है। एक साल में कंपनी का शेयर 22% चढ़ा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.42 लाख करोड़ रुपए है।
कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।