Uncategorized

Q4 Results: इस हफ्ते 150 कंपनियां जारी करेंगे अपने नतीजे, फोकस में रहेंगे बैंकिंग,ऑटो, IT सेक्टर के ये स्टॉक्स

Q4 Results: इस हफ्ते 150 कंपनियां जारी करेंगे अपने नतीजे, फोकस में रहेंगे बैंकिंग,ऑटो, IT सेक्टर के ये स्टॉक्स

 

Q4 Results calendar: रिजल्ट सीजन में बीते हफ्ते कई दिग्गज कंपनियों ने अपने नतीजे जारी किए, जिसने बीते हफ्ते बाजार की दिशा तय की है. पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 0.80 प्रतिशत बढ़कर क्रमश: 79,212.53 और 24,039.35 पर बंद हुए. वहीं, आने वाले हफ्ते में 150 कंपनियां अपने नतीजे जारी करने जा रही है. इन नतीजों से मार्केट का सेंटिमेंट्स तय होगा. सोमवार से शुक्रवार को बैंकिंग, सीमेंट, ऑटोमोबाइल, FMCG, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंश्योरेंस और आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियां अपने नतीजे और डिविडेंड का ऐलान करेगी.  चेक करें पूरा शेड्यूल.

28 अप्रैल को जारी होने वाले नतीजे

सोमवार 28 अप्रैल को अल्ट्राटेक सीमेंट,अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी टोटल गैस, KPIT टेक्नोलॉजीज, टीवीएस मोटर कंपनी, कैस्ट्रॉल इंडिया, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, ओबेरॉय रियल्टी, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सीएसबी बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, केफिन टेक्नोलॉजीज, आरपीजी लाइफ साइंसेज, श्रीराम एसेट मैनेजमेंट, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी अपने नतीजे जारी करेंगी.

मंगलवार को जारी होने वाले नतीजे 

मंगलवार 29 अप्रैल को बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), अंबुजा सीमेंट्स, सीएट, ट्रेंट, पंजाब एंड सिंध बैंक, शॉपर्स स्टॉप, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट, इंडियामार्ट इंटरमेश, प्राज इंडस्ट्रीज, शेफ़लर इंडिया, विशाल मेगा मार्ट अपनी चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी.

1 मई को बंद रहेगा शेयर बाजार 

बुधवार 30 अप्रैल को  इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल), अडानी पावर, बंधन बैंक, जिंदल स्टील एंड पावर, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडस टावर्स, क्रिसिल, एक्साइड इंडस्ट्रीज, फेडरल बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, गोदरेज एग्रोवेट, मोइल अपने नतीजे जारी करेंगे. आपको बता दें कि गुरुवार 1 मई 2025 को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेगा.

शुक्रवार 2 मई 2025 को मैरिको, इंडियन ओवरसीज बैंक, सिटी यूनियन बैंक, आरआर केबल, अमी ऑर्गेनिक्स, दीप इंडस्ट्रीज, जिंदल सॉ, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज अपने मार्च तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगे.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top