Last Updated on अप्रैल 29, 2025 15:19, अपराह्न by
मुंबईकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
होम सर्विसिंग करने वाली अर्बन कंपनी जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आएगी। अब डालाल स्ट्रीट पर दस्तक देने जा रही है। कंपनी ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किए हैं। इस IPO का इश्यू साइज 1,900 करोड़ रुपए है।
इश्यू में ₹429 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ₹1,471 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। कंपनी IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी अपग्रेड जैसे कामों के लिए करेगी
प्री-IPO से भी पैसा जुटाने पर विचार कर रही कंपनी
कंपनी IPO से पहले प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 85.8 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार कर रही है। ऐसा होने पर प्री-IPO में जुटाई गई रकम को IPO में शामिल नए इश्यू या OFS के हिस्से से कम किया जाएगा।

अर्बन कंपनी के भारत में 50 से ज्यादा शहरों में ऑफिस हैं।
टेक्नोलॉजी अपग्रेड और AI टूल्स पर खर्च होगा IPO का पैसा
अर्बन कंपनी IPO के 190 करोड़ रुपए का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी अपग्रेड और AI टूल्स के जरिए यूजर अनुभव बेहतर करने में करेगी। इसके साथ ही 70 करोड़ रुपए का उपयोग भारत और विदेशों में नए ऑफिस की लीज और विस्तार के लिए किया जाएगा।
80 करोड़ रुपए के जरिए कंपनी डिजिटल, आउटडोर और OTT प्लेटफॉर्म पर ब्रांडिंग अभियान चलाएगी। शेष राशि का इस्तेमाल कॉर्पोरेट जरूरतों, वर्किंग कैपिटल और स्ट्रैटेजिक निवेश में किया जाएगा।
4 देशों के 59 शहरों में फैला नेटवर्क
अर्बन कंपनी भारत के अलावा UAE, सऊदी अरब और सिंगापुर में भी सर्विस देती है। इसका 59 शहरों में ऑपरेशन है। प्लेटफॉर्म पर 46,000 से ज्यादा एक्टिव सर्विस प्रोफेशनल्स और 58 लाख सालाना ट्रांजैक्टिंग यूजर्स हैं।
FY24 के शुरूआती 9 महीने में ₹242.3 करोड़ का मुनाफा हुआ
2024 के पहले 9 महीने में 242.3 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। इससे पहले कंपनी FY22 में ₹514.1 करोड़ और FY23 में ₹312.4 करोड़ के घाटे में रही थी।
साथ ही FY24 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर ₹828 करोड़ पहुंच गया है। ये रेवेन्यू FY22 में ₹437.6 करोड़ और FY23 में 637 करोड़ रुपए रहा था।