Last Updated on अप्रैल 30, 2025 22:37, अपराह्न by Pawan
Jindal Steels Q4 Results, Dividend: BSE 200 में शामिल कंपनी जिंदल स्टील्स एंड पावर लिमिटेड ने बाजार बंद होने के बाद बेहद कमजोर नतीजे जारी किए हैं. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. साथ ही कंपनी के रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे में भी गिरावट दर्ज की है. हालांकि, इसके बावजूद कंपनी के बोर्ड ने 200 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है.
200% फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान
जिंदल स्टील्स एंड पावर लिमिटेड का रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर पर दो रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड (200%) का ऐलान किया है. कंपनी की सालाना आम बैठक में इसकी मंजूरी ली जाएगी. जिंदल स्टील्स एंड पावर लिमिटेड को पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 951 करोड़ रुपए के मुनाफे के मुकाबले 304 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. रेवेन्यू 2.3 फीसदी गिरकर 13,183.13 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 13,496.96 करोड़ रुपए था.
सात फीसदी गिरा कंपनी का कामकाजी मुनाफा
जिंदल स्टील्स एंड पावर लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कामकाजी मुनाफा सात फीसदी गिरकर 2,270.75 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 2,449.49 करोड़ रुपए था. वहीं, कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 18.1 फीसदी से गिरकर 17.2 फीसदी हो गया है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5943.32 करोड़ रुपए से घटकर 2845.68 करोड़ रुपए रहा है.
सालभर में 4 फीसदी टूटा कंपनी का शेयर
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान जिंदल स्टील्स एंड पावर लिमिटेड का शेयर BSE पर 0.04% और 0.40 अंकों की तेजी के साथ 895.40 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.33 % और 2.95 अंकों की गिरावट के साथ 892.50 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 1,097.00 और 52 वीक लो 723.35 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 4.86% तक टूट चुका है.वहीं, पिछले छह महीने में 3.04% और एक साल में 4 फीसदी तक टूट चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 90.30 हजार करोड़ रुपए है.