Uncategorized

अडानी की इस कंपनी के शेयर में आ गई तूफानी तेजी, चौथी तिमाही में मुनाफे का दिखाई दिया असर

अडानी की इस कंपनी के शेयर में आ गई तूफानी तेजी, चौथी तिमाही में मुनाफे का दिखाई दिया असर

Last Updated on मई 5, 2025 11:55, पूर्वाह्न by

नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर खुली। इसी के साथ कई कंपनियों के शेयर में भी जबरदस्त तेजी देखी गई। खासतौर से उनमें जिन्हें वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मुनाफा हुआ है। इसी में अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) का शेयर भी शामिल है। सोमवार को इसमें बाजार खुलने के दो घंटे के अंदर ही करीब 7 फीसदी की तेजी आ गई।

शुक्रवार को यह शेयर 1267.05 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार को यह तेजी के साथ 1297.50 रुपये पर खुला। लेकिन कुछ ही देर में इसमें थोड़ी गिरावट भी आई और यह 1285.30 रुपये पर आ गया। लेकिन इसके बाद इसमें तेजी आती गई। देखते ही देखते यह तेजी 6 फीसदी को भी पार कर गई। सोमवार सुबह 11:15 बजे यह शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 1354.80 रुपये पर कारोबार कर रहा

नुकसान की भरपाई हुई

शुक्रवार को भी इस शेयर में 4.4% की तेजी आई थी। अडानी पोर्ट्स निफ्टी इंडेक्स में सबसे आगे रहा था। अब कंपनी ने साल 2025 में हुए सारे नुकसान की भरपाई कर ली है। इस साल अब तक इस कंपनी के शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक महीने में शेयर 20% से ज्यादा बढ़े हैं।

कंपनी को हुआ मुनाफा

अडानी पोर्ट्स ने पिछले हफ्ते वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित किए थे। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उनका मुनाफा 50% बढ़ा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल मुनाफा 3,023 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 2,025 करोड़ रुपये था। कंपनी की कमाई 23% बढ़कर 8,488 करोड़ रुपये हो गई। EBITDA (अर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड अमॉर्टाइजेशन) 24% बढ़कर 5,006 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) अश्विनी गुप्ता ने कहा कि FY25 में 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) और 450 MMT (मिलियन मीट्रिक टन) कार्गो का रेकॉर्ड प्रदर्शन किया।

 

लॉजिस्टिक्स से भी खूब कमाई हुई

कंपनी के लॉजिस्टिक्स विभाग की कमाई लगभग दोगुनी होकर 1,030 करोड़ रुपये हो गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने ट्रकिंग और इंटीग्रेटेड फ्रेट की सुविधाएं बढ़ाईं। लॉजिस्टिक्स EBITDA बढ़कर 181 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 18% तक पहुंच गया। मरीन सर्विसेज की कमाई 125% बढ़कर 361 करोड़ रुपये हो गई, जबकि EBITDA 167% बढ़कर 259 करोड़ रुपये हो गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top