Last Updated on मई 5, 2025 16:59, अपराह्न by
Coforge Q4 Results: आईटी कंपनी Coforge ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा और आय पिछले तिमाही से तो बेहतर रही, लेकिन बाजार के अनुमान से कम रही. इसके बावजूद कंपनी ने इस तिमाही में मजबूत ऑर्डर बुक, डील्स और कम एट्रिशन के दम पर बैलेंस्ड प्रदर्शन दिख रहा है.
कैसा रहा ओवरऑल प्रदर्शन?
Coforge ने इस तिमाही में करीब ₹261 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछली तिमाही के ₹216 करोड़ से ज्यादा है. हालांकि, बाजार को ₹291 करोड़ के मुनाफे की उम्मीद थी, यानी उम्मीद से कुछ कमजोर नतीजे आए. कंपनी की कंसोलिडेटेड आय ₹3,410 करोड़ रही, जो पिछली तिमाही के ₹3,258 करोड़ से अधिक है. लेकिन यह भी अनुमानित ₹3,511 करोड़ से नीचे रही. EBIT यानी कामकाजी मुनाफा भी ₹402 करोड़ रहा, जबकि बाजार का अनुमान ₹445 करोड़ था. वहीं, EBIT मार्जिन बढ़कर 11.78% हुआ है, जो पिछली तिमाही में 9.77% था.
डॉलर में कैसी हुई कमाई?
डॉलर में देखें तो कंपनी की कंसोलिडेटेड आय $410.2 मिलियन रही और मूल व्यवसाय से आय $403.5 मिलियन दर्ज की गई. यह पिछली तिमाही के मुकाबले 3.3% की वृद्धि है, जबकि सालाना आधार पर 43.6% की जबरदस्त बढ़त दिखी है. स्थिर मुद्रा के आधार पर 47.1% सालाना वृद्धि और 4.7% तिमाही वृद्धि भी कंपनी की मजबूती का संकेत है.
ऑर्डर बुक और डील्स ने दी मजबूती
Coforge ने तिमाही के दौरान $2.1 बिलियन की रिकॉर्ड ऑर्डर बुक हासिल की है, जिसमें पांच बड़ी डील्स शामिल हैं. अगले 12 महीनों के लिए ऑर्डर बुक $1.5 बिलियन की है, जो सालाना 47.7% की ग्रोथ है. कंपनी ने इस तिमाही में 10 नए क्लाइंट जोड़े हैं और कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 33,497 हो गई है. कुल 403 नई भर्तियाँ की गई हैं. Coforge ने बताया कि आईटी इंडस्ट्री में जहां कर्मचारियों के छोड़ने की दर (एट्रिशन) एक बड़ी चुनौती है, वहां उसकी एट्रिशन दर 11.9% से घटकर 10.9% हो गई है, जो इस क्षेत्र में सबसे कम दरों में गिनी जाती है.
डिविडेंड भी देगी कंपनी
Coforge ने कंपनी ने शेयरधारकों को ₹19 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है. इसके पहले इस वित्तवर्ष में कंपनी 4 अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है, जोकि 19-19 रुपये रहे हैं. यानी कि इस पूरे साल में कंपनी ने कुल 95 रुपये का डिविडेंड दिया है.