Last Updated on मई 5, 2025 22:35, अपराह्न by Pawan
Railway PSU Stocks: नवरत्न रेलवे पीएसयू (Navratna Railway PSU) इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON International) पर बड़ी खबर है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार की जानकारी में नवरत्न कंपनी (Navratna Company) ने कहा कि उसे केरल में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के लिए ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 187 करोड़ रुपये है. सोमवार (5 मई) को रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stocks) 3.69 फीसदी की बढ़त के साथ 158.65 रुपये पर बंद हुआ है.
IRCON Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रेलवे पीएसयू (Railway PSU) IRCON को केरल स्टेट आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से तिरुवनंतपुरम जिले में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर ₹187 करोड़ रुपये का है. कंपनी इस ऑर्डर को 30 महीने में पूरा करेगी.
IRCON को इससे पहले, 2 मई को कंपनी को नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) से वर्क ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर की कुल कीमत 458.14 करोड़ रुपए (टैक्स सहित) है. ये ऑर्डर अरुणाचल प्रदेश में बन रहे टाटो-I हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के सिविल काम से जुड़ा है. इसके तहत इरकॉन पानी को कंट्रोल करने का स्ट्रक्चर यानी हेवर्क्स, चैनल,पाइप, सुरंग, पावर हाउस और प्रोजेक्ट से जुड़े दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करेगी. यह एक घरेलू ऑर्डर है, जिसे नवरत्न रेलवे पीएसयू को 45 महीने में पूरा करना होगा. कंपनी रेलवे और हाईवे के साथ-साथ बिजली प्रोजेक्ट्स में पकड़ बना रही है.
IRCON Share Price
नवरत्न रेलवे पीएसयू का 52 वीक हाई 351.65 रुपये और 52 वीक लो 134.30 रुपये है. इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर इस साल 27.21 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में 25.22 फीसदी और एक साल में 36.36 फीसदी तक गिरावट आई है. कंपनी का मार्केट कैप 14,921.28 करोड़ रुपये है.