Uncategorized

Q4 में दिग्गज टाइल्स कंपनी का मुनाफा 58.6% घटा, इस बिजनेस को बंद करने का लिया फैसला, 400% डिविडेंड भी मिलेगा

Q4 में दिग्गज टाइल्स कंपनी का मुनाफा 58.6% घटा, इस बिजनेस को बंद करने का लिया फैसला, 400% डिविडेंड भी मिलेगा

Last Updated on मई 6, 2025 22:13, अपराह्न by Pawan

 

Kajaria Ceramics Q4 Results: टाइल्स कारोबार की दिग्गज कंपनी कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) ने घाटे में चल रहे अपने प्लाईवुड कारोबार को बंद करने का फैसला किया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी यूनिट कजारिया प्लाईवुड के परिचालन को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

कंपनी ने मंगलवार को इस फैसले की जानकारी शेयर बाजार को दी. कंपनी ने प्लाईवुड कारोबार में किए गए 112.38 करोड़ रुपये के निवेश और लोन को पूरी तरह से चुका दिया है और 30 जून, 2025 तक इसे बंद कर दिए जाने की उम्मीद है.

Kajaria Ceramics Q4 Results

स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही में कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 58.6% घटकर 43.18 करोड़ रुपये रह गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 104.27 करोड़ रुपये था.

मार्च तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व मामूली रूप से 1.13% बढ़कर 1,221.85 करोड़ रुपये हो गया.  समूचे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का मुनाफा 30.57% घटकर 300.02 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल राजस्व 3.6% बढ़कर 4,635.07 करोड़ रुपये हो गया.

कजारिया सेरामिक्स के चेयरमैन अशोक कजारिया ने बयान में कहा,  मार्च तिमाही में हमारा नेट प्रॉफिट एक साल पहले के 102 करोड़ रुपये की तुलना में 43 करोड़ रुपये रहा. ऐसा प्लाईवुड कारोबार के संयुक्त उद्यम भागीदारों और विक्रेताओं के साथ समझौते के लिए अतिरिक्त प्रावधान किए जाने से हुआ है.

Kajaria Ceramics Dividend

कजारिया सेरामिक्स के बोर्ड ने नतीजे के बाद फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 4 रुपये यानी 400% फाइन डिविडेंड (Final Dividend) को मंजूरी दी है.

Kajaria Ceramics Share Price

Kajaria Ceramics का शेयर मंगलवार (6 मई) को 3.12 फीसदी गिरकर 797.70 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,578.25 रुपये है, जो इसने 24 सितंबर 2024 को बनाया था. वहीं, 52 वीक लो 745 रुपये है. शेयर अपने हाई से करीब 50% करेक्ट हो चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top