Uncategorized

Paytm Q4 results: मार्च तिमाही में पेटीएम को 540 करोड़ रुपये लॉस, रेवेन्यू 16% गिरा

Paytm Q4 results: मार्च तिमाही में पेटीएम को 540 करोड़ रुपये लॉस, रेवेन्यू 16% गिरा

Last Updated on May 6, 2025 19:43, PM by Pawan

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने 6 मई को चौथी तिमाही के नतीजें पेश किए। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस थोड़ा घटकर 540 करोड़ रुपये रहा। इसकी बड़ी वजह मार्च तिमाही में 522 करोड़ रुपये का वन-टाइम कॉस्ट है। अगर इसे छोड़ दिया जाए तो कंपनी का नेट लॉस मार्च तिमाही में सिर्फ 23 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही में कंपनी एबिड्टा पॉजिटिव रही। इसका सरप्लस 81 करोड़ रुपये रहा।

FY24 की मार्च तिमाही में 550 करोड़ लॉस हुआ था

Paytm को 2024 की मार्च तिमाही में 550 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था। FY25 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 16 फीसदी गिरकर 1,912 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,267 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 5 फीसदी रही।

वन टाइम कॉस्ट की वजह ईसॉप्स एलॉटमेंट

वन97 कम्युनिकेशंस ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है, “FY25 की चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 1,911 करोड़ रुपये रहा। इसमें फाइनेंशियल सर्विसेज के डिस्ट्रिब्यूशन से रेवेन्यू और FY2025 के लिए 70 करोड़ रुपये के यूपीआई इनसेंटिव का हाथ है। अगर यूपीआई इनसेंटिव को छोड़ दिया जाए तो तिमाही दर तिमाही आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ सिर्फ 1 फीसदी रही।” कंपनी की वन-टाइम कॉस्ट की वजह ईसॉप्स है। कंपनी ने एमडी और सीईओ विजय शेखर शर्मा को 2.1 करोड़ ईसॉप्स दिए थे।

पूरे वित्त वर्ष के लॉस में बड़ी गिरावट

कंपनी ने कुछ पैसा सेबी से एक मामले के सेटलमेंट के लिए अलग रखा है। इस मामले के सेटलमेंट के लिए कंपनी की बातचीत सेबी के साथ चल रही है। अगर पिछले पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो कंपनी का रेवेन्यू 28 फीसदी गिरकर 7,625 करोड़ रुपये रहा। FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 10,524 करोड़ रुपये था। हालांकि, FY25 में कंपनी का लॉस नाटकीय रूप से घटकर 663 करोड़ रुपये पर आ गया। FY24 में यह 1,422 करोड़ रुपये था।

शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा कमजोरी

गौरतलब है कि आरबीआई ने 31 जनवरी, 2024 को वन97 कम्युनिकेशंस की सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) की सेवाओं पर रोक लगा दी थी। इसका असर कंपनी के बिजनेस पर पड़ा था। इसके बाद कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। 6 मई को पेटीएम का शेयर 5.72 फीसदी गिरकर 816 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक साल में यह स्टॉक 132 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top