Uncategorized

आ गया है देश के सबसे महंगे शेयर का रिजल्ट, निवेशकों को हरेक शेयर पर 6,500 रुपये का फायदा

आ गया है देश के सबसे महंगे शेयर का रिजल्ट, निवेशकों को हरेक शेयर पर 6,500 रुपये का फायदा

Last Updated on मई 7, 2025 15:39, अपराह्न by

नई दिल्ली: टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ ने आज अपना चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 33% बढ़कर 493 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 370.52 करोड़ रुपये था। कंपनी ने प्रति शेयर 229 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इस कंपनी की कमाई भी बढ़ी है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 7,074.82 करोड़ रुपये कमाए। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 6,349.36 करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनी की कमाई में 11.43% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का खर्चा भी बढ़ा है। यह 10.33% बढ़कर 6,526.87 करोड़ रुपये हो गया है।

इस रिजल्ट से कंपनी के शेयरों में काफी तेजी देखी जा रही है। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बीएसई पर 141505 रुपये पर पहुंच गया। यह देश का सबसे महंगा शेयर है। पिछले सत्र में यह 134964.40 रुपये पर बंद हुआ था और आज 134499.95 रुपये पर खुला। लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद इसमें काफी तेजी आई। इस तरह इसमें 6,540 रुपये की तेजी आई। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 143,598.95 रुपये और न्यूनतम स्तर 100,500 रुपये है।

 

डिविडेंड की घोषणा

एमआरएफ का एबिटा 1,043 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी बढ़ा है। यह पिछले साल के मुकाबले 70 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 15% हो गया है। पिछले साल यह 14.3% था। कंपनी के बोर्ड ने यह भी सिफारिश की है कि 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए प्रति शेयर 229 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया जाए। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर के दौरान कुल 235 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top