Coal India Q4 Results: महारत्न पीएसयू कोल इंडिया का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मुनाफे में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कंपनी को रेवेन्यू के मोर्चे पर गिरावट का सामना करना पड़ा है. हालांकि, महारत्न पीएसयू ने कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में अच्छा प्रदर्शन किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक रेवेन्यू में जहां चार फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, कामकाजी मुनाफा चार फीसदी बढ़ा है. कोल इंडिया ने अपने निवेशकों को 51.5% फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Coal India Q4 Results: 5.15 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
कोल इंडिया की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने अपने निवेशकों को 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर पर 5.15 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. इसके अलावा, कंपनी पहले ही इस साल के लिए 21.35 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है. यानी कंपनी इस वित्त वर्ष कुल 26.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है. कोल इंडिया का नेट प्रॉफिट 31 मार्च 2025 की चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 8,572.14 करोड़ रुपए से बढ़कर 9,604.02 करोड़ रुपए हो गया है.
Coal India Q4 Results: रेवेन्यू में गिरावट, कामकाजी मुनाफा उछला
मार्च तिमाही में कोल इंडिया का रेवेन्यू 38,213.48 करोड़ रुपए से घटकर 37824.54 करोड़ रुपए हो गया है. कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 11,387.59 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,790.15 करोड़ रुपए हो गया है. मार्जिन सालाना आधार पर 29.2 फीसदी से बढ़कर 31.2 फीसदी हो गया है. कोल इंडिया का कुल खर्च तिमाही में सालाना आधार पर 0.37 फीसदी बढ़ा है. ये 28,950.41 करोड़ रुपए से बढ़कर 29057.30 करोड़ रुपए हो गया है.
Coal India Q4 Results: सालभर में 15.75% टूटा कंपनी का शेयर
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कोल इंडिया का शेयर 1.44 फीसदी और 5.45 अंकों की तेजी के साथ 383.80 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.57 फीसदी या 5.95 अंक चढ़कर 384.20 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 543.55 रुपए और 52 वीक लो 349.25 रुपए है. इस साल महारत्न पीएसयू के शेयर में 0.57% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. छह महीने में 11.75% और पिछले एक साल में 15.75% की गिरावट आ चुकी है