Markets

Paytm Shares: एक बड़ी ब्लॉक डील, 5% टूट गया पेटीएम का शेयर, चेक करें फ्लोर प्राइस

Paytm Shares: एक बड़ी ब्लॉक डील, 5% टूट गया पेटीएम का शेयर, चेक करें फ्लोर प्राइस

Paytm Shares: मोबाइल सर्विसेज और डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील के चलते भारी गिरावट आई। इस ब्लॉक डील के तहक पेटीएम के 1.7 करोड़ शेयरों यानी कि 4.1 फीसदी इक्विटी का लेन-देन हुआ है। यह खरीदारी और बिकवाली किसने की, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन अलीबाबा ग्रुप की सब्सिडरी ऐंटफिन अपनी हिस्सेदारी हल्की करने वाली थी। इस ब्लॉक डील के चलते पेटीएम के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 5 फीसदी टूटकर 823.10 रुपये पर आ गए। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते फिलहाल यह 2.36 फीसदी की गिरावट के साथ 845.90 रुपये के भाव पर है।

Paytm के शेयरों की किस भाव पर हुई ब्लॉक डील?

वन97 कम्युनिकेशंस की दूसरी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर ऐंटफिन अपनी 9.85 फीसदी में से 4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली थी। इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 809.75 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया गया था यानी कि फ्लोर प्राइस के हिसाब से यह डील करीब 2 हजार करोड़ रुपये की है। ऐंटफिन की हिस्सेदारी हल्की होने के बाद अब पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा के पास उससे अधिक 9.05 फीसदी हिस्सेदारी प्रत्यक्ष रूप से है। हालांकि अप्रत्यक्ष रूप से विजय शेखर शर्मा के पास विदेशी एंटिटी रीसाइलेंट एसेट मैनेजमेंट के जरिए 10.24 फीसदी हिस्सेदारी और है। रीसाइलेंट ने ऐंटफिन से ही पेटीएम में 10.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदारी थी और इस खरीदारी के साथ यह कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई थी। यह सौदा ऑप्शनली कंवर्टिबल डिबेंचर्स को जारी कर हुआ था और इसमें कैश का लेन-देन नहीं हुआ था। इस डील के समय पेटीएम के शेयर ₹850-₹890 के आस-पास थे।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

पेटीएम के शेयर पिछले साल 15 मई 2024 को 331.45 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से सात ही महीने में यह 220.71 फीसदी उछलकर 17 दिसंबर 2024 को 1063 रुपये पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 20 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top