Uncategorized

एयरटेल का चौथी तिमाही में मुनाफा 432% बढ़ा: ये 11,022 करोड़ रुपए रहा, रेवेन्यू 27% बढ़ा; ₹16 डिविडेंड देगी कंपनी

एयरटेल का चौथी तिमाही में मुनाफा 432% बढ़ा:  ये 11,022 करोड़ रुपए रहा, रेवेन्यू 27% बढ़ा; ₹16 डिविडेंड देगी कंपनी

Last Updated on May 14, 2025 8:44, AM by

 

मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 11,022 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 432% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,072 करोड़ रुपए था।

 

जनवरी-मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 47,876 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में एयरटेल ने 37,599 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर यह 27% बढ़ा है।

वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। भारती एयरटेल ने आज मंगलवार (13 मई) को जनवरी-मार्च तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं।

नतीजों में आम आदमी के लिए क्या?

कंपनी ने वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 16 रुपए फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को देती हैं, इसे डिविडेंड या लाभांश कहा जाता है।

भारती एयरटेल का ARPU 245 रुपए रहा

  • जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारती एयरटेल का ‘एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर’ (ARPU) 17.22% बढ़कर 245 रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 209 रुपए था।
  • मोबाइल डेटा कंज्मपशन में सालाना आधार पर 21.2% की ग्रोथ हुई, प्रति ग्राहक एवरेज यूजेस प्रति माह 25.1 GB तक पहुंच गया। वहीं होम्स सेगमेंट में भी मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई, जिसमें Q4FY25 में 8,12,000 नेट एडिशन हुए।
  • स्मार्टफोन डेटा कस्मटर की संख्या में सालाना आधार पर 24 मिलियन और तिमाही आधार पर 6.6 मिलियन की ग्रोथ हुई, जो अब मोबाइल कस्मटर बेस का 77% है। कंपनी ने चौथी तिमाही में 0.6 मिलियन पोस्टपेड यूजर्स जोड़े।

इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

भारती एयरटेल का शेयर आज 2.47% की गिरावट के साथ 1,824.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर एक महीने में 2% और 6 महीने में 18% चढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर 42% चढ़ा है। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 10.91 लाख करोड़ रुपए है।

1995 में हुई थी भारती एयरटेल की शुरुआत

भारत सरकार ने 1992 में पहली बार मोबाइल सेवा के लिए लाइसेंस बांटने शुरू किए। कंपनी के फाउंडर सुनील मित्तल ने इस अवसर को समझा और फ्रेंच कंपनी विवेंडी के साथ मिलकर दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लाइसेंस हासिल किए। 1995 में मित्तल ने सेल्युलर सर्विस ऑफर करने के लिए भारती सेल्युलर लिमिटेड बनाई और एयरटेल ब्रांड के तहत काम शुरू किया

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top