Uncategorized

बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी का आया रिजल्ट, मुनाफा घटा, ₹105 डिविडेंड का तोहफा

बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी का आया रिजल्ट, मुनाफा घटा, ₹105 डिविडेंड का तोहफा

Last Updated on May 14, 2025 2:30, AM by Pawan

 

Honeywell Automation Q4 Results, Dividend: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स कंपनी Honeywell Automation India ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, चौथी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 5.4% की गिरावट आई. जबकि मुनाफा 17.2% बढ़ा है. तिमाही नतीजे के साथ कंपनी ने 1,050 फीसदी फाइनल डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. मंगलवार (13 मई) को शेयर 1.51 फीसदी गिरकर 35,826.40 रुपये पर बंद हुआ है.

Honeywell Automation Q4 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, FY25 की चौथी तिमाही में Honeywell Automation का मुनाफा 5.4% गिरकर 140 करोड़ रुपये रहा. वहीं. आय 17.2% बढ़कर 1,114.5 करोड़ रुपये पहुंच गई. इसकी वजह ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर सॉल्यूएशन की मजबूत मांग रही है.

मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 6.25% घटकर ₹159.4  करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी का मार्जिन भी घटकर 14.3% रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 17.9% था. इसकी वजह इनपुट और ऑपरेशनल इनपुट में बढ़ोतरी को माना जा रहा है, जो कमाई में इजाफे के बावजूद दबाव में रही है.

Honeywell Automation Dividend

Honeywell Automation ने नतीजे के साथ डिविडेंड देने की घोषणा की है. कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर ₹105 यानी 1,050% प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) देने की सिफारिश की है, जिसे आगामी एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद भुगतान किया जाएगा.

Honeywell Automation Dividend Record Date

Honeywell Automation के बोर्ड ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जून 2025 तय किया है. फाइनल डिविडेंड का भुगतान एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 8 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top