Last Updated on May 14, 2025 10:44, AM by
Top 20 Stocks Today- MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में बदलाव का ऐलान किया गया। कोरोमंडल और नायिका की इंडेक्स में एंट्री होगी। वहीं सिप्ला, इंडस टावर, अल्ट्राटेक, ग्रासिम और वोडाफोन का वेटेज बढ़ेगा। इसके साथ ही HDFC बैंक, ICICI बैंक और इंफोसिस के वेटेज में हल्की कमी होगी। इसके एडजेस्टमेंट 30 मई को होंगे। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Care Ratings और Tata Technologies सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
तिमाही आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 14781 करोड़ रुपये से घटकर 11022 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 46,878 करोड़ रुपये से बढ़कर 47,876 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 29,057 करोड़ रुपये से घटकर 27,404 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 62% से घटकर 57.2% रही। सालाना आधार पर Q4 में ARPU 209 रुपये से बढ़कर 245 रुपये रहा
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 17,353 करोड़ रुपये से घटकर 8,470 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1.20 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.19 लाख करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 16,993 करोड़ रुपये से घटकर 16,992 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन बिना बदलाव के 14.2% रही
3) BHARTI HEXACOM (GREEN)
सालाना आधार पर चौथी तिमाही में मुनाफा 222.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 468.4 करोड़ रुपये रहा। आय 1,868 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,289 करोड़ रुपये रही। जबकि EBITDA 877.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,167.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं EBITDA मार्जिन 47% से बढ़कर 51% रही
4) LLOYD ENGINEERING WORKS (GREEN)
कंपनी का राइट्स इश्यू 15 मई से 30 मई तक खुलेगा
5) METROPOLIS HEALTHCARE (RED)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 36 करोड़ रुपये से घटकर 29 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 331 करोड़ रुपये से बढ़कर 345 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 80 करोड़ रुपये से घटकर 62.3 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 24.2% से घटकर 18% रह
वीरेंद्र कुमारे की टीम
1) Coromandel International (GREEN)
शेयर MSCI में शामिल हुआ लिहाजा आज शेयर में तेजी की उम्मीद है
शेयर MSCI में शामिल हुआ लिहाजा आज शेयर में तेजी की उम्मीद है
3) Tata Technologies (GREEN)
शेयर MSCI में शामिल हुआ लिहाजा आज शेयर में तेजी की उम्मीद है। MSCI में बदलाव 30 मई की क्लोजिंग से लागू है
कंपनी MSCI में शामिल नहीं हो पाई लिहाजा आज कंपनी के शेयर में गिरावट की आशंका है
सालाना आधार पर अप्रैल में प्रीमियम 0.3%, APE 8%, रिटेल APE 2% बढ़ा है