Uncategorized

रॉयल एनएफील्ड मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी का शानदार रहा रिजल्ट, 27% उछला मुनाफा

रॉयल एनएफील्ड मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी का शानदार रहा रिजल्ट, 27% उछला मुनाफा

मुंबई: बुलेट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने बुधवार को अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए। कंपनी को Q4FY25 में अच्छा मुनाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 27% बढ़ा है। इस तिमाही में कंपनी ने 1,362 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,070 करोड़ रुपये था। शेयर बाजार के जानकारों ने 1,265 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। कंपनी का मुनाफा अनुमान से भी ज्यादा रहा।

हर शेयर पर 70 रुपये का डिविडेंड

Royal Enfield या चर्चित नाम बुलेट, मोटरसाइकिल बनाने वाली इस कंपनी ने एक और घोषणा की है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह डिविडेंड 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए है।

कमाई भी बढ़ी है

कंपनी की कमाई भी बढ़ी है। मार्च में खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने 5,241 करोड़ रुपये कमाए। पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 4,256 करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनी की कमाई में 23% की बढ़ोतरी हुई है।

पिछली तिमाही के मुकाबले भी बढ़ा

कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले भी बढ़ा है। Q3FY25 में कंपनी का मुनाफा 1,170 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में यह बढ़कर 1,362 करोड़ रुपये हो गया है। यानी मुनाफे में 16% की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह, कंपनी की कमाई भी पिछली तिमाही के मुकाबले 5.4% बढ़ी है। Q3FY25 में कंपनी की कमाई 4,973 करोड़ रुपये थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top