Uncategorized

JSW Energy Q4 Results: मुनाफा 16% बढ़ा, कंपनी जुटाएगी ₹10,000 करोड़; डिविडेंड का ऐलान

JSW Energy Q4 Results: मुनाफा 16% बढ़ा, कंपनी जुटाएगी ₹10,000 करोड़; डिविडेंड का ऐलान

Last Updated on मई 15, 2025 21:34, अपराह्न by Pawan

JSW Energy Q4 Results: JSW एनर्जी लिमिटेड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही (Q4FY25) में ₹408 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह सालाना आधार पर 16.1% की ग्रोथ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹351.3 करोड़ था। यह ग्रोथ देश में गर्मी और असामयिक मौसम के चलते बिजली की बढ़ती मांग से आई है।

बिजली की मांग ने बढ़ाया रेवेन्यू

मार्च तिमाही में देश में बिजली की खपत 3.2% बढ़कर 414 अरब यूनिट तक पहुंच गई। इसी मजबूत डिमांड की वजह से JSW एनर्जी का रेवेन्यू 15.7% बढ़कर ₹3,189.4 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹2,755.9 करोड़ था।

 

कंपनी की कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 8,400 मेगावॉट है, जिसमें 3,508 मेगावॉट थर्मल, 1,391 मेगावॉट हाइड्रो, 2,826 मेगावॉट विंड और 675 मेगावॉट सोलर एनर्जी शामिल हैं।

EBITDA ग्रोथ धीमी, मार्जिन घटा

Q4FY25 में EBITDA 3.1% बढ़कर ₹1,204.3 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹1,168.3 करोड़ था। हालांकि, EBITDA मार्जिन घटकर 37.8% रह गया, जो Q4FY24 में 42.4% था। इसकी वजह इनपुट कॉस्ट में इजाफा और जनरेशन मिक्स में बदलाव रही।

₹10,000 करोड़ जुटाने की योजना

JSW एनर्जी के बोर्ड ने ₹10,000 करोड़ तक की राशि जुटाने को मंजूरी दे दी है। यह रकम एक या एक से अधिक किस्तों में जुटाई जाएगी। इसमें प्राइवेट प्लेसमेंट, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट, क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या इनका संयोजन शामिल हो सकता है।

यह प्रस्ताव रेगुलेटरी मंजूरियों और आगामी AGM में शेयरधारकों की सहमति पर निर्भर होगा। कंपनी की फाइनेंस कमेटी को इस प्रक्रिया की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।

डिविडेंड और शेयर प्रदर्शन

JSW एनर्जी के बोर्ड ने FY25 के लिए ₹10 के फेस वैल्यू पर ₹2 प्रति शेयर (20%) डिविडेंड की सिफारिश की है, जिसे 31वीं AGM में मंजूरी मिलनी बाकी है।

बीएसई पर JSW एनर्जी का शेयर गुरुवार को 2.6% की बढ़त के साथ ₹487.30 पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top