Markets

भारती एयरटेल का शेयर 3% टूटा, ब्लॉक डील के बाद आई गिरावट, बिक गई ₹8500 करोड़ की हिस्सेदारी

भारती एयरटेल का शेयर 3% टूटा, ब्लॉक डील के बाद आई गिरावट, बिक गई ₹8500 करोड़ की हिस्सेदारी

Last Updated on मई 16, 2025 10:44, पूर्वाह्न by

Bharti Airtel Shares: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड के शेयर आज 16 मई को कारोबार शुरू होते ही करीब 3 फीसदी तक लुढ़क गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई, जिसके तहत कंपनी के 1 अरब डॉलर (लगभग 8,500 करोड़ रुपये) के शेयरों का लेनदेन होने की संभावना है। हमारे सहयोगी CNBC-TV18 में इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया था कि, सिंगटेल की सहायक कंपनी Pastel इस ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल में अपनी 0.8% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो कि गुरुवार के बंद भाव 1,863.1 रुपये से करीब 3.6% कम है। इस हिसाब से कुल डील का मूल्य ₹8,570 करोड़ के आसपास बैठता है। इस ब्लॉक डील के लिए जेपी मॉर्गन (JPMorgan) को ब्रोकर नियुक्त किया गया है।

इस ब्लॉक डील में 60 दिनों का लॉक-अप पीरियड की शर्त भी शामिल हैं। इसका मतलब है कि Pastel इस ब्लॉक डील के बाद अगले 60 दिनों तक कंपनी में कोई और शेयर नहीं बेच पाएगी।

 

Pastel की हिस्सेदारी

मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, Pastel के पास भारती एयरटेल में 9.49% हिस्सेदारी है। इस ब्लॉक डील के बाद उसकी हिस्सेदारी घटकर 8.69% रह जाएगी।

NSE पर सुबह 9.35 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 2.72 फीसदी की गिरावट के साथ 1,816.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 14 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इस शेयर का 51-वीक हाई 1,917 रुपये है और फिलहाल यह शेयर इस स्तर से कुछ ही दूरी पर कारोबार कर रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top