Uncategorized

Belrise Industries IPO: 21 मई को खुलेगा ₹2150 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड हुआ तय

Belrise Industries IPO: 21 मई को खुलेगा ₹2150 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड हुआ तय

Last Updated on मई 16, 2025 14:58, अपराह्न by

Belrise Industries IPO: पुणे की ऑटो-कंपोनेंट मेकर बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 21 मई को खुलने वाला है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। लॉट साइज 166 शेयर है। कंपनी अपने IPO के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में कंपनी की ओर से 23.89 करोड़ नए शेयर रहेंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। एंकर निवेशक 20 मई को बोली लगाएंगे। IPO 23 मई को बंद होगा। इसके बाद अलॉटमेंट 26 मई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 28 मई को होगी।

यह IPO एथर एनर्जी के बाद वित्त वर्ष 2026 में अभी तक मेनबोर्ड सेगमेंट में दूसरा पब्लिक इश्यू होगा। बेलराइज इंडस्ट्रीज के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, जेफरीज, HSBC Securities और SBI Capital Markets, मर्चेंट बैंकर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

Belrise Industries के प्रमोटर श्रीकांत शंकर बादवे, सुप्रिया श्रीकांत बादवे और सुमेध श्रीकांत बादवे हैं। बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड टूव्हीलर्स, थ्रीव्हीलर्स, फोरव्हीलर्स, कमर्शियल व्हीकल्स और एग्री व्हीकल्स के लिए सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण सिस्टम्स और अन्य इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस की पेशकश करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मेटल चेसिस सिस्टम, पॉलिमर कंपोनेंट्स, सस्पेंशन सिस्टम, बॉडी-इन-व्हाइट कंपोनेंट और एग्जॉस्ट सिस्टम आदि शामिल हैं। कंपनी ने नवंबर 2024 में मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया था।

 

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

इश्यू से हासिल पैसों का इस्तेमाल कर्ज घटाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में बेलराइज इंडस्ट्रीज का शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 90 रुपये से 15.5 रुपये या 17.22 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

बेलराइज इंडस्ट्रीज की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024 के लिए बेलराइज इंडस्ट्रीज का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 7,484.21 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 310.88 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल-दिसंबर 2024 की अवधि में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 6013.43 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 245.47 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। बेलराइज इंडस्ट्रीज के बजाज ऑटो लिमिटेड, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, जगुआर लैंड रोवर, रॉयल एनफील्ड मोटर्स जैसे कई मल्टीनेशनल ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स के साथ संबंध हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top