Uncategorized

Borana Weaves IPO: 20 मई को खुलेगा आईपीओ, GMP और प्राइस बैंड समेत जानें पूरी डिटेल

Borana Weaves IPO: 20 मई को खुलेगा आईपीओ, GMP और प्राइस बैंड समेत जानें पूरी डिटेल

Borana Weaves IPO: प्राइमरी मार्केट के मेनबोर्ड सेगमेंट में सन्नाटा धीरे-धीरे टूट रहा है। एथर एनर्जी के बाद टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर Borana Weaves भी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला रही है। इसका आईपीओ 20 मई को खुलेगा और इसे 22 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 18 मई से शुरू हो गई है।

Borana Weaves ने इश्यू के लिए ₹205 से ₹216 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। इसका मतलब है कि प्रमोटर या फिर मौजूदा निवेशक कोई हिस्सेदारी नहीं बेच रहे हैं। इसमें 67.08 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। रिटेल इन्वेस्टर कम से कम 69 शेयरों के लॉट और फिर उसके गुणक में बोली लगा सकेंगे।

Borana Weaves IPO की डिटेल

इश्यू साइज ₹145 करोड़
इश्यू का प्रकार 100% फ्रेश इश्यू
प्राइस बैंड

₹205 – ₹216 प्रति शेयर

लॉट साइज 69 शेयर
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹55
संभावित लिस्टिंग
अलॉटमेंट तिथि 23 मई
बुक रनिंग लीड मैनेजर
रजिस्ट्रार

ग्रे मार्केट में मजबूत रिस्पॉन्स

IPO लॉन्च से पहले Borana Weaves का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹55 के आस-पास है, जो इश्यू प्राइस पर लगभग 25.5% का प्रीमियम दिखाता है। इससे आईपीओ में निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी का संकेत मिलता है। हालांकि, GMP सिर्फ एक संकेत भर होता है, असल लिस्टिंग प्राइस इससे काफी अलग भी हो सकती है।

इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, इस IPO से जुटाई गई रकम का एक बड़ा हिस्सा सूरत (गुजरात) में नया ग्रे फैब्रिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में जाएगा। साथ ही, कंपनी इससे वर्किंग कैपिटल की जरूरत पूरा करेगी और इसे सामान्य कॉर्पोरेट कामकाज के लिए भी खर्च करेगी।

Borana Weaves के चेयरमैन और एमडी Mangilal Ambalal Borana ने कहा, “सिंथेटिक टेक्सटाइल सेगमेंट में हमने बीते कुछ वर्षों में मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाई है। यह IPO हमारे प्रोडक्शन इन्फ्रास्ट्रक्चर को विस्तार देने और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बनाए रखने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है।”

Borana Weaves का बिजनेस

2020 में स्थापित Borana Weaves, अनब्लिच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक के निर्माण में लगी हुई है। यह एक बेसिक रॉ मैटेरियल होता है, जिसे आगे डाईंग, प्रिंटिंग आदि प्रक्रियाओं में इस्तेमाल किया जाता है। इसके उत्पादों का उपयोग फैशन, पारंपरिक वस्त्रों, होम डेकोर और इंटीरियर डिजाइन जैसे क्षेत्रों में होता है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top