Last Updated on May 19, 2025 20:34, PM by Pawan
BEL Q4 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में ₹2,127 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह सालाना आधार पर 18.4% की ग्रोथ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹1,797 करोड़ था।
रेवेन्यू में 6.8% की बढ़त
BEL की ऑपरेशनल इनकम Q4FY25 में बढ़कर ₹9,149.6 करोड़ रही, जो कि एक साल पहले ₹8,564 करोड़ थी। वहीं, टोटल इनकम भी बढ़कर ₹9,344.23 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹8,789.51 करोड़ थी।
EBITDA यानी ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई 23.2% बढ़कर ₹2,816 करोड़ हो गया। यह एक साल पहले ₹2,286 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी 26.7% से बढ़कर 30.8% हो गया, जिससे कंपनी की बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी का पता चलता है। Q4FY25 में कंपनी का कुल खर्च ₹6,476.97 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹6,399.44 करोड़ था।
डिविडेंड का ऐलान
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹0.90 प्रति शेयर (90%) का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। यह डिविडेंड शेयरधारकों की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिलने के बाद दिया जाएगा।
BEL के शेयरों का हाल
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर सोमवार, 19 मई को एनएसई पर 0.25% गिरावट के साथ ₹363 पर बंद हुआ। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों ने 21.02% का दमदार रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में अब तक BEL के शेयरों में 23.51% का उछाल आया है। पिछले एक साल में कंपनी ने 32.41% का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।