सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 4,142.87 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 4166.33 करोड़ रुपये से 0.56 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.48 प्रतिशत बढ़कर 12,275.35 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 में यह 11,978.11 करोड़ रुपये था।
मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च बढ़कर 7,549.92 करोड़ रुपये के हो गए, जो एक साल पहले 7,066.23 करोड़ रुपये के थे। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 15,521.44 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 15,573.16 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 45,792.32 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 45,843.10 करोड़ रुपये था।
कितने रुपये का देगी डिविडेंड
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.25 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। इसके बाद डिविडेंड का पेमेंट 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। इससे पहले वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी दो बार में 4.50 रुपये और 3.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी ने 2.75 रुपये का फाइनल और, 4.50 और 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था।
Power Grid Corporation of India में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 51.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।