Last Updated on मई 20, 2025 10:45, पूर्वाह्न by
Market today : भारतीय बाजारों के लिए आज अच्छे संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी में 100 अंकों की तेजी है। चीन के कर्ज सस्ता करने के फैसले से एशियाई बाजारों के सेंटिमेंट भी अच्छे हैं। इधर कल US बाजार मूडीज के डाउनग्रेड से बेफिक्र नजर आए। अमेरिकी बाजारों में निचले स्तरों से शानदार सुधार दिखा। डाओ में 450 अंक तो नैस्डैक में 300 अंक की रिकवरी आई।
BEL के Q4 नतीजे अनुमान से अच्छे
चौथी तिमाही में BEL के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे है। इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में 18 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं, रेवेन्यू में करीब 7 परसेंट की बढ़ोतरी रही है। मार्जिन भी उम्मीद से 5 परसेंट ज्यादा रहा है।
अनुमान से कमजोर रहे पावरग्रिड के नतीजे
चौथी तिमाही में पावर ग्रिड के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 5 फीसदी बढ़ा है। रेवेन्यू फ्लैट रहा है। EBITDA में मामूली बढ़त रही है। हालांकि मार्जिन में सुधार दिखा है।
पेट्रोनेट का मुनाफा 23% बढ़ा, गुजरात गैस का प्रॉफिट 30% उछला
चौथी तिमाही में पेट्रोनेट LNG का मुनाफा 23 फीसदी बढ़ा है। हालांकि रेवेन्यू फ्लैट रहा है। लेकिन मार्जिन में अच्छी बढ़त दिखी है। वहीं गुजरात गैस का प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़ा है। रेवेन्यू पर हल्का दबाव रहा है। लेकिन मार्जिन में करीब 2 परसेंट की बढ़त देखने को मिली है।
35% बढ़ा DLF का मुनाफा, PI इंडस्ट्रीज के मुनाफे पर दबाव
चौथी तिमाही में DLF का मुनाफा 36 फीसदी उछला है। रेवेन्यू में 46 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिखा है। FY25 में New Sales bookings 44 फीसदी ग्रोथ के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वहीं PI Industries का प्रॉफिट 11 फीसदी घटा है। रेवेन्यू में हल्की बढ़त हुई है। मार्जिन फ्लैट रहे हैं।
हिंडाल्को, USL, डिक्सन के नतीजे आज
आज निफ्टी की कंपनी हिंडाल्को के नतीजे आएंगे। कंपनी का एडजेस्टेड मुनाफा 35% बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है। साथ ही USL, डिक्सन समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेग
US से ट्रेड डील जल्द करने पर चर्चा
कॉमर्स मिनिस्टर ने अमेरिका में टैरिफ पर अहम बातचीत की है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक (HOWARD LUTNICK) से अच्छी चर्चा हुई है। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय ट्रेड समझौता जल्दी करने पर बात हुई है।