Uncategorized

BEL Share Price: Defence PSU Stock भरेगा और लंबी उड़ान, ‘अपना S-400’ बनाएगी कंपनी- शेयर पर रखें नजर

BEL Share Price: Defence PSU Stock भरेगा और लंबी उड़ान, ‘अपना S-400’ बनाएगी कंपनी- शेयर पर रखें नजर

Last Updated on May 22, 2025 18:40, PM by Pawan

BEL Share Price: डिफेंस सेक्टर की कंपनियों पर बाजार की लगातार नजरें बनी हुई हैं. इन शेयरों में तेजी के बाद प्रॉफिटबुकिंग भी आई है, लेकिन आउटलुक लगातार मजबूत दिख रहा है. अब सार्वजनिक क्षेत्र की डिफेंस कंपनी BEL (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) को लेकर एक बड़ी खबर आई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कंपनी एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने जा रही है.

इंडिया का डिफेंस सिस्टम होगा और ताकतवर

Zee Business की एक्सक्लूसिव खबर है कि BEL जल्द भारतीय S-400 बनाएगी. इस प्रोजेक्ट का नाम कुशा रखा गया है. DRDO और BEL मिलकर इस सिस्टम को डेवलप कर रहे हैं. BEL अगले 18 महीने में प्रोजेक्ट कुशा का प्रोटोटाइप तैयार करेगी. प्रोटोटाइप तैयार होने के बाद यूजर ट्रायल के लिए भेजा जाएगा. डील की कुल कीमत 40,000 करोड़ हो सकती है. अगले 4-5 साल में प्रोडक्शन शुरू हो सकता है. अभी इस संबंध में BEL ने ज़ी बिज़नेस के ईमेल का जवाब नहीं दिया है.

क्या है S-400?

S-400 Triumf एक मोबाइल, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (SAM) है, जिसे रूस ने विकसित किया है. यह प्रणाली विभिन्न प्रकार के हवाई लक्ष्यों जैसे कि विमान, ड्रोन, क्रूज़ मिसाइलें और बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर नष्ट करने में सक्षम है. S-400 की मारक सीमा 400 किलोमीटर तक है और यह 30 किलोमीटर की ऊंचाई तक लक्ष्यों को निशाना बना सकती है. यह प्रणाली एक साथ 36 लक्ष्यों को साध सकती है और इसमें चार अलग-अलग प्रकार की मिसाइलों का उपयोग किया जाता है. यह दुनिया की सबसे खतरनाक और आधुनिक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली प्रणाली (MLR SAM) मानी जाती है और इसे अमेरिका की THAAD (Terminal High Altitude Area Defense) प्रणाली से कहीं अधिक एडवांस्ड माना जाता है.

BEL के चौथी तिमाही के नतीजे कैसे रहे?

BEL के चौथी तिमाही के नतीजे हर पैमाने पर उम्मीद से बेहतर हैं. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.8% बढ़कर ₹9149.6 करोड़ पहुंच गया, जबकि बाजार का अनुमान ₹8867 करोड़ का था. सबसे खास बात ये रही कि कंपनी का EBITDA 23.1% की जोरदार ग्रोथ के साथ ₹2816.1 करोड़ रहा और मार्जिन 30.8% पर पहुंच गया, जो कि पिछले साल 26.7% था. बाजार का अनुमान इससे भी कम, 25% का था. नेट प्रॉफिट की बात करें तो PAT ₹2127 करोड़ रहा, जो साल दर साल 18.4% की ग्रोथ है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top