Last Updated on मई 23, 2025 16:01, अपराह्न by Pawan
BEML Q4 Results: डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने शुक्रवार 23 मई को मौजूदा वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 256.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 1,652.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,513.65 करोड़ रुपये रहा था।
BEML ने डिविडेंड का ऐलान टाला
हालांकि BEML ने अपने शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड के ऐलान को टाल दिया है। कंपनी ने कहा, “इसके अलावा, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड के ऐलान को टाल दिया है।”
भारत के सरकार स्वामित्व वाली इस PSU कंपनी ने यह ऐलान ऐसे समय में टाला है, जब इसी महीने 9 मई को इसने 15 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 मई तय किया था।
BEML के शेयरों में उछाल
नतीजों के ऐलान के बाद BEML के शेयरों में आज कारोबार के दौरान 5 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली और यह 3,789.90 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 19 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि साल 2025 में अभी भी यह शेयर करीब 9 फीसदी नीचे है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।