Patel Engineering Order News: स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Patel Engineering) ने शुक्रवार (23 मई) को एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि पटेल इंजीनियरिंग ज्वाइंट वेंचर को महाराष्ट्र कृष्णा घाटी विकास निगम, पुणे से ₹958.33 करोड़ का प्रोजेक्ट हासिल हुआ है. शुक्रवार को कंस्ट्रक्शन स्टॉक (Construction Stock) 0.17 फीसदी गिरकर 41.86 रुपये पर बंद हुआ है.
Patel Engineering Order
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पटेल इंजीनियरिंग ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र कृष्णा घाटी विकास निगम, पुणे ने Patel Engineering और उसके ज्वाइंट वेंचर (JV) को ₹958.33 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट दिया है. यह ठेका नीरा देवघर राइट बैंक मेन नहर के KM 87 से 135 तक और उसकी ब्रांच नहरों और KM 65 से KM 135 के बीच की माइनर के लिए पाइपलाइन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के कंस्ट्रक्शन के लिए दिया गया है.
कंपनी ने कहा, इस प्रोजेक्ट के लिए पटेल इंजीनियरिंग को पहले ही L1 बिडर घोषित किया जा चुका था. यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र राज्य के सतारा जिले के फलटण तालुका के कालाज गांव में स्थित है और इसे 36 महीनों की अवधि में पूरा किया जाना है. यह काम एक ज्वाइंट वेंचर के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें पटेल इंजीनियरिंग की हिस्सेदारी 20% है. इस प्रोजेक्ट में उसका शेयर ₹192 करोड़ रुपये है.
वर्क ऑर्डर पाइप डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के कंस्ट्रक्शन से संबंधित है, जिसमें पाइप की खाइयों की खुदाई और फिर से भराई, संरचनाओं का निर्माण, पाइपों की आपूर्ति, जोड़ना, नीचे उतारना, बिछाना, अलग-अलग प्रकार के वाल्व, चेंबर और आउटलेट्स की स्थापना, पाइपलाइन का परीक्षण सभी वाल्वों, आउटलेट्स आदि सहित शामिल है. काम पूरा होने के बाद 5 वर्षों की अवधि के लिए संचालन, मरम्मत और रखरखाव भी इस वर्क के तहत आता है.
एग्रीकल्चर इकोसिस्टम की मजबूती
पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर कविता शिर्वाइकर ने कहा, हमें महाराष्ट्र कृष्णा घाटी विकास निगम द्वारा इस प्रोजेक्ट से सम्मानित किए जाने की खुशी है. यह प्रोजेक्ट इरीगेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह कृषि उत्पादकता व जल प्रबंधन दक्षता को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी. पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) में हम इस प्रोजेक्ट को केवल एक कंस्ट्रक्शन वर्क नहीं, बल्कि ग्रामीण समुदायों की समृद्धि और हमारे एग्रीकल्चर इकोसिस्टम की मजबूती में एक दीर्घकालिक निवेश के रूप में देखते हैं.
बता दें कि पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) एक 76 वर्षीय कंपनी है, जिसकी स्थापना वर्ष 1949 में हुई थी और इसका हाइड्रोपावर, टनलिंग और सिंचाई क्षेत्रों में मजबूत प्रभाव है. कंपनी को देश और विदेश दोनों में परियोजनाओं के क्रियान्वयन में लगातार सफलता मिली है. पीईएल ने अब तक 85 से अधिक डैम, 40 हाइड्रो प्रोडेक्ट्स और 300 किलोमीटर से अधिक सुरंगों का कंस्ट्रक्शन किया है. इसके ग्राहक मुख्य रूप से केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम (PSU) या राज्य सरकार की संस्थाएं हैं.
Patel Engineering Share Price
स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन स्टॉक का 52 वीक हाई 74.38 रुपये है और लो 33.65 रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 3 फसीदी, 6 महीने में 19 फीसदी और बीते एक साल में 34 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने 59 फीसदी, 3 साल में 70 फीसदी और बीते 5 साल में 305 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.