Uncategorized

3 साल में 3030% रिटर्न! स्मॉलकैप Defence कंपनी को इजरायल से मिला रॉकेट लॉन्चर सप्लाई का ऑर्डर, रखें नजर

3 साल में 3030% रिटर्न! स्मॉलकैप Defence कंपनी को इजरायल से मिला रॉकेट लॉन्चर सप्लाई का ऑर्डर, रखें नजर

Last Updated on मई 24, 2025 17:35, अपराह्न by Pawan

 

Defence Stocks Nibe share price: स्मॉलकैप एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी Nibe Ltd ने बड़ा अपडेट दिया है. वीकेंड में शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस कंपनी ने कहा कि उसे इजरायल की एक डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी से ₹150.6 करोड़ का ऑर्डर मिला है. शुक्रवार (23 मई) को डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) 0.50 फीसदी बढ़कर 1525.60 रुपये पर बंद हुआ है.

Nibe Order Details: ₹150.6 करोड़ का ऑर्डर मिला

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी Nibe को इजरायल की एक लीडिंग ग्लोबल OEM से यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू 17,520,000 अमेरिकी डॉलर या करीब 150.62 करोड़ रुपये का है.

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत डिफेंस कंपनी 300 किमी तक की रेंज वाले यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर का निर्माण और आपूर्ति करेगी. इस ऑर्डर को नवंबर 2027 को या उससे पहले पूरा किया जाना है.

Nibe Partners

बता दें कि Nibe के पार्टनर्स में  डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), डीआरडीओ (DRDO), सोलार इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, भारत फोर्ज शामिल हैं.

NIBE भारत की लीडिंग डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है. भारत की रक्षा क्षमताओं को सशक्त बनाने के मिशन के साथ स्थापित, NIBE लिमिटेड आत्मनिर्भरता और नवाचार की दिशा में देश की यात्रा में आधारशिला के रूप में खड़ा है. एडवांस डिफेंस स्ट्रक्चर्स से लेकर स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और हथियार प्रणालियों तक, NIBE को डिफेंस सेक्टर में एक विश्वसनीय नेता के रूप में मान्यता प्राप्त है.

NIBE Share Price

डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) का 52 वीक हाई 2,245.40 रुपये है और 52 वीक लो 753.05 रुपये है. BSE पर डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप 2,181.08 करोड़ रुपये है. डिफेंस स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो 2 हफ्ते में यह 14 फीसदी और 3 महीने में 47 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. जबकि बीते 6 महीने में इसमें 8.49 फीसदी और इस साल अब तक 8.95 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने 305%, 3 साल में 3030% और 5 साल में 15,841% का दमदार रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top