Markets

IREDA के 53.8 करोड़ शेयरों का लॉक इन खत्म, कीमत 1% लुढ़की

IREDA के 53.8 करोड़ शेयरों का लॉक इन खत्म, कीमत 1% लुढ़की

Last Updated on जून 2, 2025 13:08, अपराह्न by Pawan

सरकारी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) लिमिटेड के शेयरों में 2 जून को गिरावट है। शुरुआती कारोबार में शेयर BSE पर 1 प्रतिशत तक लुढ़ककर 172.95 रुपये के लो तक चला गया है। IREDA शेयरहोल्डर्स के लिए छह महीने और उससे अधिक का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, कंपनी के 53.8 करोड़ शेयर सोमवार को ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे।

ये शेयर कंपनी की 20% हिस्सेदारी के बराबर हैं। शुक्रवार, 30 मई के क्लोजिंग प्राइस के बेसिस पर ट्रेड के लिए फ्री होने वाले शेयरों की वैल्यू ₹9,400 करोड़ या 1 अरब डॉलर है। ध्यान रहे कि शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सभी पात्र शेयर खुले बाजार में बेच ही दिए जाएंगे। ये शेयर केवल ट्रेड किए जाने के पात्र हो जाएंगे। IREDA का IPO नवंबर 2023 में आया था और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 29 नवंबर 2023 को हुई थी। IPO 38.8 गुना भरा था।

साल 2025 में अब तक IREDA शेयर अंडरपरफॉर्मर

साल 2025 में अब तक IREDA के शेयर अंडरपरफॉर्मर रहे हैं और वर्ष के दौरान अभी तक 21% गिर चुके हैं। इसके बावजूद, शेयर अपने IPO प्राइस ₹32 प्रति शेयर से 5 गुना से अधिक ऊपर है। शेयर ने BSE पर अभी तक 310 रुपये का रिकॉर्ड हाई देखा है। इस हाई से शेयर 43 प्रतिशत नीचे है। शुक्रवार, 30 मई को IREDA का शेयर 174.70 रुपये पर बंद हुआ था।

मार्च तिमाही में मुनाफा 49 प्रतिशत बढ़ा

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में IREDA ने 501.55 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में दर्ज किए गए 337.39 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से लगभग 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कंपनी का ऑपरेशंस से रेवन्यू लगभग 37 प्रतिशत बढ़कर 1,905.06 करोड़ रुपये हो गया। मार्च तिमाही के दौरान IREDA के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में लगभग 28% बढ़े।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top