Markets

Stock Market focus: एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शेयरों पर बाजार का फोकस, जानें इसकी पीछे की क्या है वजह

Stock Market focus: एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शेयरों पर बाजार का फोकस, जानें इसकी पीछे की क्या है वजह

Last Updated on जून 2, 2025 15:06, अपराह्न by

Stock Market focus: बाजार का फोकस आज FMCG और सरकारी बैंकों पर है। आज यही दोनों सेक्टर के शेयर बाजार में दौड़ रहे हैं। आइए डालते है एक नजर की इन दोनों सेक्टर में तेजी की क्या है वजह?दरसल, सरकार ने पाम ऑयल इंपोर्ट ड्यूटी में बड़ी कटौती की है जिसके चलते आज FMCG शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। गोदरेज कंज्यूमर और ब्रिटानिया के शेयर सोमवार 2 जून के कारोबारी सत्र में 2 से 3% चढ़े है। साथ ही HUL, और टाटा कंज्यूमर में भी रौनक देखने को मिल रही है।

बता दें कि सरकार ने खाने के तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 20% से घटकर 10% किया है। सरकार ने यह फैसला खाने के तेल के दाम घटाने के लिए लिया है। पाम ऑयल FMCG कंपनियों के लिए अहम रॉ मटीरियल है। नवंबर 2024 के शिखर से पाम तेल के भाव 26% घटे है।

पाम तेल पर ड्यूटी घटने का असर BRITANNIA, HUL, GCPL, ADANI WILMAR और PATANJALI FOODS जैसे कंपनियों को होगा

 

शेयरों की चाल पर नजर डालें तो 2 बजे के आसपास Godrej Consumer का शेयर एनएसई पर 34.80 रुपये यानी 2.83 फीसदी की बढ़त के साथ 1266.20 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। स्टॉक का डे हाई 1301.30 रुपये पर है जबकि डे लो 1256.90 रुपये पर है। Britannia का शेयर एनएसई पर 90.50 रुपये यानी 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ 5601 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। स्टॉक का डेढ हाई 5722.00 रुपये पर है जबकि डे लो 5511.50 रुपये पर है। स्टॉक का 52 वीक हाई 6,469.90 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 4,506.00 रुपये पर है।

पॉलिसी से पहले दौड़े PSU बैंक

बाजार को पॉलिसी में 25 बेसिंस प्वाइंट दरें घटने का अनुमान है। SBI के मुताबिक 50 bps दरें घट सकती हैं। सरकारी बैंकों में 2 दिन से तेजी देखने को मिल रही है। सरकारी बैंकों के नतीजे भी अनुमान से अच्छे रहे। FY25 में सरकारी बैंकों को रिकॉर्ड मुनाफा हुआ। FY25 में सरकारी बैंकों की एसेट क्वालिटी भी सुधरी है। PSU बैंक के वैल्युएशन भी सस्ते हुए है।

निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में 1 हफ्ते में 6.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जबकि इसी दौरान प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा।

पीएसयू बैंक शेयरों की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 12 फीसदी का उछाल देखने को मिला जबकि यूको बैंक 10 फीसदी, यूनियन बैंक 9 फीसदी, केनरा बैंक 8.5 फीसदी चढ़ा। वहीं इंडियन बैंक,PNB, बैंक ऑफ इंडिया में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं एसबीआई 3 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा 6 फीसदी चढ़ा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top