Last Updated on जून 3, 2025 18:27, अपराह्न by Pawan
Defence Stocks: बाजार में कमजोरी के बीच एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स (Sika Interplant Systems) के स्टॉक में मंगलवार (3 जून) को 16% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, जब कंपनी ने यह घोषणा की कि उसने Goodrich Actuation Systems SAS (फ्रांस) और Goodrich Actuation Systems (UK) के साथ एक लाइसेंस समझौता किया है. ये दोनों कंपनियां Collins Aerospace का हिस्सा हैं. डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) 13.59% की बढ़त के साथ 937.75 रुपये पर बंद हुआ है.
ऑल टाइम हाई पर Defence Stock
1,988.11 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ, Sika Interplant Systems का शेयर मंगलवार को यह अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 959 रुपये तक पहुंच गया. पिछले 5 वर्षों में इस शेयर ने 2,521% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
SIKA ने अमेरिकी कंपनी के साथ की साझेदारी
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Sika Interplant Systems Collins Aerospace के साथ एक लाइसेंसिंग समझौते में प्रवेश करने की घोषणा की. इस साझेदारी के तहत SIKA को यह अधिकार मिला हुआ है कि वह प्राथमिक फ्लाइट कंट्रोल एक्टुएशन एलिमेंट्स के पूरा मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (MRO) का काम कर सके, जिनका ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) Collins Aerospace है. ये कंपोनेंट्स Airbus A320 और A321 सीरीज के सभी विमानों में होने वाली ‘स्टैंडर्ड इंस्टॉलेशनों’ का अभिन्न हिस्सा हैं.
समझौते के तहत, SIKA को यह मंजूरी दी गई है कि वह भारत में पंजीकृत विमानों और लाइसेंसिंग शर्तों में परिभाषित कुछ पड़ोसी देशों के विमानों के इन कम्पोनेंट्स की सर्विसिंग कर सके. यह साझेदारी SIKA को अपने तकनीकी कौशल को विकसित करने और इस क्षेत्र में विमानन और एयरोस्पेस उद्योग को बेहतर सेवाएं प्रदान करने का अवसर प्रदान करती है.
Sika Interplant Systems Business
SIKA एक इंजीनियरिंग कंपनी है, जिसकी ग्राहकों में एयरोस्पेस, डिफेंस और एयरोस्पेस और ऑटोमोटिव सेक्टर की भारत की कुछ सबसे बड़ी टियर-1 और टियर-2 कंपनियां शामिल हैं. इसके बिजनेस यूनिट्स इंजीनियर्ड प्रोजेक्ट्स, इंटरकनेक्ट सॉल्यूशंस, MRO और वैल्यू-एडेड डिस्ट्रीब्यूशन में फैले हुए हैं. SIKA को उच्च स्तरीय इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स को वैश्विक साझेदारों के साथ पूरा करने का 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है, और यह डिफेंस प्रोडक्शन के लिए एक लाइसेंस प्राप्त भारतीय ऑफसेट पार्टनर भी है.
Sika Interplant Systems Share Price
डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 16 फीसदी, एक महीने में 37 फीसदी और बीते 3 महीने में 110 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. वहीं, इस साल शेयर में अब तक 84% से ज्यादा का उछाल आया है. पिछले एक साल में शेयर ने 78%, 2 वर्ष में 692%, 3 साल में 595% और 5 साल में 2521% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले 10 वर्ष में शेयर का रिटर्न 4331% का दमदार रिटर्न दिया.