Markets

Trump vs Musk: ट्रंप और मस्क की भिड़ंत में पिस गए टेस्ला के निवेशक, 10% टूट गए शेयर, क्या है पूरा मामला?

Trump vs Musk: ट्रंप और मस्क की भिड़ंत में पिस गए टेस्ला के निवेशक, 10% टूट गए शेयर, क्या है पूरा मामला?

Last Updated on जून 6, 2025 12:24, अपराह्न by Pawan

Trump vs Musk: अमेरिकी सरकार के $4 ट्रिलियन यानी $4 लाख करोड़ के खर्च और टैक्स बिल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज कारोबारी एलॉन मस्क भिड़ गए हैं। ट्रंप और मस्क के बीच तीखी तकरार में टेस्ला के शेयर करीब 10% टूट गए क्योंकि निवेशकों के बीच इसे बेचने की होड़ मच गई। एलॉन मस्क ने इस बिल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति पर इनग्रेटिट्यूड यानी कृतघ्नता का आरोप लगाया तो इस आलोचना पर ट्रंप ने निराशा जताई है। बजट बिल पर मस्क के बयान के चलते इस हफ्ते टेस्ला के शेयर 12% तक टूट चुके हैं।

Trump vs Musk: कैसे-कैसे बढ़ा मामला?

डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क के बीच तकरार तब शुरू हुई, जब ट्रंप ने बिल को बड़ा और सुंदर कहा जबकि मस्क ने इसे घिनौना कहा। जब मस्क की आलोचना बढ़ती गई, ट्रंप ने गुरुवार को अपनी नाराजगी जाहिर की। मस्क ने X (पूर्व नाम Twitter) पर अमेरिकियों से अपील की कि वे अपने सांसदों से संपर्क करें, अमेरिका को दिवालिया करना सही नहीं है, बिल को खत्म करें। इसके जवाब ने ट्रंप ने कहा कि उनके और मस्क के बीच अच्छा रिश्ता था, लेकिन यह कब तक बना रहेगा, उन्हें नहीं पता। ट्रंप ने मस्क के रुझान को लेकर आश्चर्य जताया। ट्रंप के जवाब में मस्क ने लिखा कि जो भी हो, उनके बिना ट्रंप चुनाव ही नहीं जीत पाते और डेमोक्रेट्स फिर से सरकार में आ जाते।

बिल से क्या हो रही है दिक्कत?

ट्रंप का आरोप है कि मस्क इसलिए नाराज हैं क्योंकि इस बिल से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर मिलने वाला टैक्स बेनेफिट्स खत्म हो जाएगा। निवेशक भी इस बात से परेशान हैं कि ट्रंप और मस्क के बीच बिगड़ते रिश्तों से मस्क के लंबे-चौड़े व्यापारिक साम्राज्य पर असर पड़ सकता है। इससे पहले इसी सप्ताह मस्क ने चेतावनी दी थी कि अमेरिका कर्ज की गुलामी में फंसने के रास्ते पर तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा था कि एक नया स्पेंडिंग बिल लाया जाना चाहिए, जो घाटा और कर्ज सीमा को $5 ट्रिलियन तक न बढ़ाए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top