Markets

सिर्फ 4 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 10% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों ने 7 स्टॉक्स में कराई खरीदारी

सिर्फ 4 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 10% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों ने 7 स्टॉक्स में कराई खरीदारी

Last Updated on जून 6, 2025 15:14, अपराह्न by

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा और पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कारोबारी दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 10.2% का रिटर्न दिया। चौथे कारोबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 1% का रिटर्न दिया। चौथे कारोबारी दिन की समाप्ति पर हरीश जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 2% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Chola Finance

 

आशीष कयाल ने इसमें 1882 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2010 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1780 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Navin Fluorine

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 4458 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4390 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 5300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Macrotech Developers

हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 1500 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1450 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1565 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Swiggy

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 370 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 362 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 415 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते है

पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY KPR Mill

हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 1150 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1120 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1220 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Uno Minda

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 1097 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1060 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1230 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Oracle Financial

हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 8735 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 8600 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 9100 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top