Last Updated on जून 8, 2025 12:13, अपराह्न by
Infra Stocks: BSE 500 में शामिल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech) पर बड़ा अपडेट है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, इंफ्रा कंपनी को भरतपुर सिटी में एक फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए राजस्थान के लोक निर्माण विभाग (PWD) से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है. शुक्रवार (6 जून) को शेयर 2.30 फीसदी बढ़कर 305.10 रुपये पर बंद हुआ है.
PNC Infra Order
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, PNC Infratech को शनिवार (7 जून) को पीडब्ल्यूडी-राजस्थान से भरतपुर सिटी भरतपुर में हीरादास चौराहा से कुम्हेर गेट चौराहा तक फ्लाईओवर के निर्माण के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस हासिल हुआ है. इस प्रोजेक्ट में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) कॉन्ट्रैक्ट के तहत हीरादास चौराहा से कुम्हेर गेट चौराहा तक फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है. कॉन्ट्रैक्ट की कुल कीमत 239.94 करोड़ रुपये है और प्रोजेक्ट को 24 महीने की अवधि में पूरा किया जाना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
PNC Infratech भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है, जो हाइवे, ब्रिज और अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी की डाइवर्सिफाइड ऑर्डर बुक और सरकारी समर्थन प्राप्त परियोजनाएं इसे लॉन्ग-टर्म डेवलपमेंट और स्थिरता के लिए मजबूत स्थिति में रखती है
PNC Infratech Share Price
इंफ्रा स्टॉक्स की परफॉर्मेंस देखें तो एक महीने में यह 20 फीसदी और बीते 3 महीने में 14 फीसदी तक बढ़ चुका है. जबकि इस साल शेयर में अब तक 7 फीसदी और पिछले एक साल में 42 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. पिछले 3 साल में शेयर ने 17 फीसदी और 5 साल में 160 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 552 रुपये है, जो इसने 6 जून 2024 को बनाया था. स्टॉक का 52 वीक लो 235.70 रुपये है.