Markets

Stocks On Broker’s Radar: एमजीएल, यूबीएल, इंटरग्लोब एविएशन, बजाज फाइनेंस, चोला फाइनेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ और शोभा पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Stocks On Broker’s Radar: एमजीएल, यूबीएल, इंटरग्लोब एविएशन, बजाज फाइनेंस, चोला फाइनेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ और शोभा पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Last Updated on June 9, 2025 13:54, PM by Pawan

Stocks On Broker’s Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज एमजीएल, यूबीएल, इंटरग्लोब एविएशन, बजाज फाइनेंस, चोला फाइनेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ और शोभा के स्टॉक्स पर दांव लगाया है। एमजीएल पर जेपी मॉर्गन, सिटी और नुआमा ने अलग-अलग राय दी है। वहीं आरबीआई रेट कट और सीआरआर कटौती के बाद कंज्यूमर फाइनेंस शेयरों पर बुलिश नजरिया अपनाया है। इसके अलावा आज यूबीएल, इंटरग्लोब एविएशन और रियल एस्टेट के स्टॉक्स भी ब्रोकरेज के रडार पर आये हैं। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस –

जेपी मॉर्गन ने एमजीएल पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका वॉल्यूम ग्रोथ पर फोकस देखने को मिलेगा। गैस की बढ़ती कीमतों से मार्जिन और मुनाफे पर दबाव संभव है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1360 रुपये तय किया है।

 

सिटी ने महानगर गैस पर राय देते हुए कहा कि मैनेजमेंट ने 2–3 साल के लिए बेहतर वॉल्यूम ग्रोथ गाइडेंस दिया है। कंपनी M&A अवसरों की तलाश कर रही है। ब्रोकरेज का कहना है कि 2 साल के बेहतर प्रदर्शन से मैनेजमेंट का आलटलुक पॉजिटिव है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। उन्होंने इसका टारगेट 1700 रुपये तय किया है।

नुआमा ने महानगर गैस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 1224 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। APM आवंटन में कमी से मार्जिन में कमी संभव है। बैलेंसशीट में कैश के चलते अधिग्रहण के मौकों के लिए तैयार है।

जेपी मॉर्नग ने यूबीएल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मिड टू हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। छोटी अवधि में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। डिस्ट्रीब्यूशन, सप्लाई चेन और कैटेगिरी विस्तार से ग्रोथ को बूस्ट मिला। लोकल प्रोडक्शन के जरिए प्रीमियम सेगमेंट लीड कर सकता है। मिलाजुला रेगुलेटरी आउटलुक, UP, असम, AP में पॉलिसी सपोर्ट मिला। कर्नाटक, राजस्थान और पश्चिम बंगा में पॉलिसी से प्रेशर नजर आया। कॉस्ट में बचत से मार्जिन में सुधार संभव है।

 

HSBC ON INTERGLOBE AVIATION

एचएसबीसी ने इंटरग्लोब एविएशन बुलिश राय दी है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 6650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी एविएशन सेक्टर में 66% क्षमता के साथ मोनोपॉली के करीब नजर आ रही है।

JEFFERIES ON CONSUMER FINANCE

जेफरीज ने कंज्यूमर फाइनेंस कंपनियों पर अपनी राय देते हुए कहा कि आरबीआई द्वारा 50 बीसीएस रेट कट और 100 bps CRR कटौती से इन कंपनियों को फायदा होगा। उन्होंने बजाज फाइनेंस, चोला, श्रीराम फाइनेंस को अपनी टॉप पिक्स बताया। इसमें खरीदारी की राय दी है।

वित्त वर्ष 26 में नए लॉन्च में तेजी आने की उम्मीद है। इसके साथ ही प्री-सेल्स मोमेंटम भी जारी रहेगा। इसके अलावा अनसोल्ड इन्वेंट्री का स्तर अच्छा है। मजबूत फ्री कैश फ्लो मोमेंटम प्रमुख स्टॉक ड्राइवर है। ब्रोकरेज ने गोदरेज प्रॉपर्टी, DLF, शोभा पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ओबेरॉय रियल्टी को ब्रोकरेज ने होल्ड करने की सलाह दी है।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top